साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कांतारा 2’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ऋषभ शेट्टी की यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को खुद ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। ऋषभ शेट्टी ने बीते दिन 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ओटीटी प्लेटफार्मों की आलोचना की। अभिनेता ने कहा कि कन्नड़ फिल्मों को स्वीकार नहीं करना एक बहुत बुरा संकेत है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बुरा संकेत
आईएफएफआई में ऋषभ शेट्टी ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर कन्नड़ फिल्मों को स्वीकार न करने के लिए आलोचना की है। अभिनेता ने कहा, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं खुले हैं। आज के समय में दर्शक फिल्म सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। इसलिए कन्नड़ फिल्मों को स्वीकार न करना ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए बुरा संकेत है। कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए भी ओटीटी प्लेटफॉर्म खुलने चाहिए।’
कन्नड़ इंडस्ट्री को ओटीटी पर करें स्वीकार
ऋषभ शेट्टी ने बताया, ‘कोरोना के दौरान दो प्रोडक्शन हाउस सही रूप से काम कर रहे थे, रक्षित शेट्टी का परम स्टूडियो और मेरा ऋषभ शेट्टी फिल्म्स। इसके अलावा, कुछ प्रोडक्शन हाउस भी फिल्में बना रहे थे, लेकिन उस समय उनकी फिल्मों को नहीं लिया जा रहा था।’ अभिनेता ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर कन्नड़ फिल्मों को स्वीकार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘जिन फिल्मों का सिनेमाघरों में प्रदर्शन कम है, उन्हें भी कुछ मान्यता मिलनी चाहिए और उन्हें ओटीटी प्लेटफार्मों पर ले जाना चाहिए।’
इस फिल्म में आएंगे नजर
ऋषभ शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘कांतारा 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। ऋषभ फिलहाल इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, फिल्म की शूटिंग तीन चरणों में की जाएगी। ऋषभ शेट्टी की फिल्म की कहानी 300 ईस्वी पर आधारित है। ‘कांतारा 2’, अर्ध-देवता पंजुरली की मूल कहानी का पता लगाएगी।