सिनेमाघरों में तीन फिल्में अपना दमखम दिखाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इन फिल्मों में सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत ‘टाइगर 3′, विक्रांत मैसी अभिनीत ’12वीं फेल’ और सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ शामिल है। वीकएंड पर इन फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की पूरी कोशिश की। वहीं, दर्शकों ने किस फिल्म को देखने में अपनी रुचि दिखाई, और किसके कारोबार में उछाल आई, चलिए जान लेते हैं-
टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘टाइगर 3’ इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है। मूवी ने दिवाली के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। जहां मूवी ने त्योहार पर खूब दर्शक बटोरे तो वहीं बीच में इसके कलेक्शन में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिली। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस मूवी ने वीकएंड पर फिर अपनी पकड़ मजबूत की है। सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत टाइगर 3 ने रविवार को 6.65 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 271.09 करोड़ रुपये हो गया है। मूवी 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ की रिलीज को 31 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ’12वीं फेल’ के जरिए आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की कहानी को पर्दे पर उकेरने की शानदार कोशिश की गई है। विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों तक दर्शक खींचने में कामयाब दिख रही है। वीकएंड पर मूवी ने 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म की कुल कमाई 46.60 करोड़ रुपये हो गई है।
सलमान खान के परिवार से एक और सदस्य ने फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया है। दबंग खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फिल्म ‘फर्रे’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। भांजी की फिल्म की टक्कर पर्दे पर मामा की फिल्म ‘टाइगर 3’ से है। ‘फर्रे’ की रिलीज को तीन दिन पूरे हो गए हैं। वहीं, अलीजेह की मूवी को भी वीकएंड का लाभ मिला है। 50 लाख रुपये से टिकट विंडो पर ओपनिंग लेने वाली इस मूवी ने तीसरे दिन 90 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कारोबार 2.18 करोड़ रुपये हो गया है। जानकारी हो कि ‘फर्रे’ थाईलैंड की फिल्म ‘बैड जीनियस’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।