Search
Close this search box.

भारत ने जीते चार स्वर्ण; राकेश की स्वर्णिम हैट्रिक, शीतल ने दो स्वर्ण सहित जीते तीन पदक

Share:

भारत को चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक मिला। वहीं दक्षिण कोरिया तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य जीतकर दूसरे स्थान पर रहा।

Asian Para Archery: India won four gold; Rakesh golden hattrick, Sheetal won three medals including two gold
विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज राकेश कुमार ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई जिसके दम पर भारत ने एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में बुधवार को नौ पदक जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे दिग्गज पर बढ़त बनाई। वहीं, बिना भुजाओं वालीं 17 साल की महिला तीरंदाज शीतल देवी ने महिला कंपाउंड ओपन टीम में ज्योति के साथ मिलकर कोरिया की जिन यंग जियोंग और ना मि चोइ को 148-137 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

शीतल ने मिश्रित टीम में वर्ग में राकेश के साथ इंडोनेशिया के टी आडी आयुडिया फेरेली और केन एस को 154-149 से हराकर मिश्रित टीम वर्ग में भी स्वर्ण हासिल किया। शीतल को एक रजत भी मिला जब वह फाइनल में सिंगापुर की नूर सियाहिदाह से शूट ऑफ में हार गईं। दोनों 142-142 से बराबरी पर थी। शूट ऑफ में भी टाई रहा लेकिन चूंकि नूर के तीर सेंटर के ज्यादा नजदीक थे, इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया।

भारत ने नौ पदकों के साथ दक्षिण कोरिया को पछाड़ा

भारत को चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक मिला। वहीं दक्षिण कोरिया तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य जीतकर दूसरे स्थान पर रहा। हांगझोऊ पैरा एशियाई खेलों में रजत जीतने वाले 38 साल के राकेश ने अपने दो अन्य स्वर्ण पुरुषों के कंपाउंड वर्ग में इंडोनेशिया के केन एस को 145-144 से हराया। वहीं टीम स्पर्धा में सूरज सिंह के साथ ताइवान के पुंग हुंग वू और चिह चियांग चांग को 147-144 से हराया।

महिला रिकर्व टीम फाइनल में भारत टाईब्रेकर में 4-5 से हारकर रजत पदक का हकदार बना। पुरुष रिकर्व युगल टीम फाइनल में हरविंदर और विवेक चिकारा को दक्षिण कोरिया से 2-6 से हार मिली। आदिल और नवीन की जोड़ी को पुरुष रिकर्व डब्ल्यू वन युगल में दक्षिण कोरिया से 122-137 से पराजय मिली। सरिता ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीता।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news