Search
Close this search box.

अभिनय से पहले सरकारी नौकरी करते थे ये मशहूर सितारे, लिस्ट में हैं कई दिग्गजों के नाम

Share:

हर आम इंसान अच्छी सुविधाओं और जॉब सिक्योरिटी को देखते हुए सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखता है, लेकिन क्या आपने बिल्कुल अलग करियर विकल्प चुनने के लिए अपनी इस तरह की नौकरी को जोखिम में डालने वालों के बारे में सुना है? हम बताते हैं। मनोरंजन जगत में कई ऐसी मशहूर हस्तियां हैं जो यह काम कर चुकी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सुपरसितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभिनय की दुनिया में आने से पहले सरकारी नौकरी करते थे।
These actors who left Government job for acting rajinikanth dev anand raaj kumar amrish puri

रजनीकांत

रजनीकांत  साउथ के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं। फैंस उन्हें प्यार से थलाइवा कहकर पुकारते हैं। दक्षिण भारत में अभिनेता के प्रशंसक उनकी पूजा करते हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अभिनय में आने से पहले उन्होंने चेन्नई और बेंगलुरु में विभिन्न स्थानों पर काम किया था? तमिल सुपरस्टार ने बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए बस कंडक्टर के रूप में भी काम किया साल 1975 में रजनीकांत ने अंतत के. बालाचंदर की तमिल फिल्म से अपनी शुरुआत की।
These actors who left Government job for acting rajinikanth dev anand raaj kumar amrish puri

अमरीश पुरी

दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया है। अभिनय की दुनिया में आने से पहले वे भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम में काम किया करते थे, लेकिन मनोरंजन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। वह अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए काफी मशहूर थे। मिस्टर इंडिया का मोगैम्बो उनके सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक रहा है।
These actors who left Government job for acting rajinikanth dev anand raaj kumar amrish puri

राज कुमार

बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि दिवंगत अभिनेता राज कुमार फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने से पहले मुंबई पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम करते थे। उन्होंने 1952 की हिंदी फिल्म रंगीली से बॉलीवुड में प्रवेश किया और 70 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया।
These actors who left Government job for acting rajinikanth dev anand raaj kumar amrish puri

देव आनंद

देव आनंद का नाम बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शामिल किया जाता है। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपहिट फिल्में दी हैं। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले वह सेंसर बोर्ड में बतौर कलर्क काम किया करते थे। इसके लिए उन्हें 165 रुपये वेतन मिलता था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news