Search
Close this search box.

दिवाली पर बेजुबानों का ख्याल रखने की वामिका गब्बी की अपील, याद दिलाई त्योहार की बड़ी जिम्मेदारी

Share:

दिवाली हम सभी के जीवन में खूब खुशियां लेकर आती है है। खूब जमकर आतिशबाजी भी होती है, लेकिन इन आतिशबाजियों से अगर किसी को ज्यादा परेशानी होती है तो वे हैं  बेजुबान जानवर। पटाखे किसी भी प्रकार के जानवर के लिए तनावपूर्ण हैं, चाहे वह हमारे पालतू जानवर हो, आवारा जानवर हो या जंगली जानवर हों। अभिनेत्री वामिका गब्बी ने दिवाली के अवसर पर होने वाली आतिशबाजी को लेकर कहा कि दिवाली का उत्सव मनाने के साथ -साथ बेजुबान जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।
Diwali 2023 Wamiqa Gabbi urged people to use fireworks with caution during celebration so animals dont suffer

अभिनेत्री वामिका गब्बी पशु प्रेमी हैं। वह दिवाली मनाने के प्रति अधिक जिम्मेदार और विचारशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आगे आई है। वामिका गब्बी  का कहना है कि चार पैर वाले बेजुबान दोस्तों को हमारी जरूरत है। अभिनेत्री ने लोगो से आग्रह किया कि दिवाली के समय सावधानी से आतिशबाजी करे, जिससे जानवरों को कई तकलीफ ना होने पाए।

Diwali 2023 Wamiqa Gabbi urged people to use fireworks with caution during celebration so animals dont suffer

दिवाली के समय आतिशबाजी से कई आवारा जानवरों को जलन, तनाव  जैसी संकटपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। कई बेजुबान जानवर आतिशबाजी के दौरान घायल भी हो जाते हैं। वामिका गब्बी ने ऐसे कई बेजुबान कुत्तों को गोद लिया है और उनकी देखभाल की है। वह  इन जानवरों के संघर्षों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। कुत्तों के प्रति उनकी वकालत उनके व्यक्तिगत क्षेत्र से परे तक फैली हुई है, वह जानवरों के खिलाफ क्रूरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करती रहती हैं।

Diwali 2023 Wamiqa Gabbi urged people to use fireworks with caution during celebration so animals dont suffer

अभिनेत्री  वामिका गब्बी कहती हैं, ‘एक पशु प्रेमी के रूप में, मैं उन जानवरों के प्रति गहरी सहानुभूति महसूस करती हूं जो दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान परेशानी का अनुभव करते हैं। मुझे लगता है कि हमें भव्यता और उत्साह के साथ- साथ करुणा के साथ दिवाली का त्योहार मनाना चाहिए। और, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे उत्सव से अनजाने में उन लोगों को नुकसान न पहुंचे जो बोल नहीं सकते हैं।’

Diwali 2023 Wamiqa Gabbi urged people to use fireworks with caution during celebration so animals dont suffer

जिस तरह से मनुष्य इन बेजुबान प्राणियों के प्रति अमानवीय हो गए हैं और अपने आनंद के लिए उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है। वामिका गब्बी कहती हैं, ‘मैंने हमेशा अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को यह  एहसास दिलाती रहती हूं कि ऐसे समय में जश्न मनाना और सहानुभूति दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण है। शोर और प्रदूषण से होने वाले किसी भी संभावित नुकसान के प्रति सचेत रहने और उनके प्रभाव को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाने की अपील करती हूं।’

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news