Search
Close this search box.

रश्मिका मंदाना के डीपफेक पर वीडियो की असली लड़की ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- बहुत परेशान हूं

Share:

रविवार, पांच नवंबर को अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो का विरोध करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं अभिनेत्री के समर्थन में अमिताभ बच्चन आए और कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद इस फेक वीडियो पर रश्मिका की भी प्रतिक्रिया सामने आई। दरअसल, यह वीडियो असल में जारा पटेल का है। वहीं, अब उन्होंने खुद इस डीपफेक पर प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो में असली लड़की जारा पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह महिलाओं के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह मेरे ध्यान में आया है कि किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का उपयोग करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है। डीपफेक वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं बहुत परेशान और व्यथित हूं। मुझे उन महिलाओं और लड़कियों के भविष्य की चिंता है जिन्हें अब खुद को सोशल मीडिया पर डालने से और भी अधिक डर लगता है। कृपया एक कदम पीछे हटें और इंटरनेट पर आप जो देखते हैं, उसकी तथ्य-जांच करें। इंटरनेट पर सब कुछ वास्तविक नहीं है, जो कुछ हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान हूं।
Rashmika Mandanna deepfake video real girl Zara Patel reacts says I am disturbed disturbed and upset about it

सोशल मीडिया पर अपने डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका ने भी प्रतिक्रिया दी थी। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अभिनेत्री ने लिखा, ”मुझे इसे साझा करते हुए वास्तव में दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग के कारण बहुत अधिक नुकसान की चपेट में है।”

Rashmika Mandanna deepfake video real girl Zara Patel reacts says I am disturbed disturbed and upset about it
रश्मिका ने आगे कहा था, ”आज एक महिला और एक अभिनेता के रूप में मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरी सुरक्षा और सहायता प्रणाली हैं, लेकिन अगर मेरे साथ ऐसा तब होता, जब मैं स्कूल या कॉलेज में थीं तो मैं वास्तव में कल्पना नहीं कर सकती कि मैं इससे कैसे निपट सकती थी। इससे पहले कि हममें से अधिक लोग इस तरह की पहचान की चोरी से प्रभावित हों, हमें एक समुदाय के रूप में और तत्काल इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।”

Rashmika Mandanna deepfake video real girl Zara Patel reacts says I am disturbed disturbed and upset about it

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को साझा करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। अमिताभ बच्चन ने यूजर के पोस्ट को रीट्वीट किया और ऐसी घटनाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया। बिग बी ने कैप्शन में लिखा, “हां, यह कानूनी तौर पर एक मजबूत मामला है। वहीं अभिनेत्री ने बिग बी को सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया और नोट साझा किया। रश्मिका ने लिखा, ‘मेरे लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद सर। मैं ऐसे देश में सुरक्षित महसूस करती हूं, जहां आप जैसे लीडर्स हैं।’

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news