Search
Close this search box.

पुजारी मानव सेवा संस्थान द्वारा समाज क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित एनजीओ का किया गया सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ

Share:

महापौर गणेश केसरवानी द्वारा दीप प्रज्वलित व गणेश वंदना प्रयागराज के लोकप्रिय गायक मनोज गुप्ता व उनकी टीम द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर महापौर ने कहा कि समाज क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है आज समाज की समस्याओं का समाधान राजनीतिक व्यक्ति से पहले सामाजिक कार्यकर्ता पहल करते हैं और उनके समाधान के लिए निरंतर समाज में लगे रहते हैं ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को कोटि-कोटि वंदन और अभिनंदन है आज इस अवसर पर प्रथम नागरिक होने के कारण मेरा और ऐसे सभी सामाजिक कार्यकर्ता व एनजीओ का सम्मान करना एक सराहनी पहल है हम आयोजक मंडल को बधाई देते हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रजनीकांत श्रीवास्तव प्रांत सहसंयोजक ने कहा कि विगत दिनों प्रयाग में 352 संस्थाओं का सम्मान किया गया था ऐसी संस्थाएं जो सरकार के बिना मदद के समाज में कार्य कर रही है सच्ची सामाजिक सेवा यही संस्थाएं कर रही है जो अपने अंश का समाज में आवश्यक व्यक्तियों को सेवा और समर्पण की भावना से सामाजिकता का बोध कराती है ऐसे सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं वह एनजीओ का हम हृदय से उनकी पहल के लिए भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं ईश्वर उनको समर्थवन बनाएं आप सब निरंतर सरहनी पहल करेंगे आज मंच पर विख्यात विभूतियों के साथ ही साथ हमको 80 के दशक में संघ की विचारधारा से जोड़ने वाले ऐसे मनीषी बलराम जी शत-शत प्रणाम करते हैं साथी ही मनोज मिश्रा व आयोजक मंडल द्वारा विभूतियां को सम्मान देकर सम्मानित करना आप सच्ची मानव सेवा की परख करने का प्रयास किया इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में हर्ष बाजपेई विधायक गुरु प्रसाद मौर्य विधायक वैज्ञानिक कुमुद दुबे केपी मिश्रा संजीव कुमार चावला गुरमीत सिंह रवि शर्मा अमित श्रीवास्तव योगेश मिश्रा प्रमिल केसरवानी भास्कर पटेल मनीष धर दुबे प्रदीप शुक्ला स्वागत केपी मिश्रा संचालन आभा माधुरी ने किया सभी आगंतुकों का धन्यवाद रवि शर्मा ने दिया

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news