Search
Close this search box.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पर जडेजा ने कसा तंज, कहा- दोपहर की तुलना में शाम में बल्लेबाजी करना आसान

Share:

विस्तार

वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत इस टूर्नामेंट के ग्रुप राउंड में लगातार आठवीं जीत दर्ज कर लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक की बराबरी भी कर ली। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा उसे देखकर काफी खुश हुए। उन्होंने विराट की बल्लेबाजी की तारीफ करने के साथ दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पर तंज भी कसा।

जडेजा ने की कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बताया कि शाम की तुलना में ईडन गार्डेन के पिच में गेंद अधिक टर्न कर रही थी। इस मैच में जडेजा ने 29 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ पांच विकेट भी चटकाए। जडेजा ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, यह विराट के लिए बेहद खास होगा। एक समय में यह पिच थोड़ा कठिन था। ऐसा लग रहा था कि 260-270 तक बन सकता है। उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और विराट ने स्ट्राइक रोटेट की। जब आप स्ट्राइक रोटेट करते हैं और नाबाद रहते हैं तो इसके लिए बहुत प्रयास की आवश्यकता होती है।

जब उन्होंने गेंदबाजी की, तो ट्रैक से अधिक टर्न मिल रहा था और विकेट में उछाल नहीं था। लेकिन अगर आप मेरी राय लेगें तो दोपहर की तुलना में शाम में इस पिच पर बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान था। दोपहर के समय यहां टर्नर धीमी थी और ऐसे में आप बड़े शॉट नहीं खेल सकते हैं। विराट ने जिस तरह से स्पिनरों को खेला उसका श्रेय उन्हें जाता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 327 रनों का लक्ष्य रखा था। विराट ने 121 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 83 के स्कोर पर ही सिमट गई। जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। भारत का अगला मुकाबला नीदरलैंड से 12 नवंबर को होने वाला है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news