विस्तार
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें टखने में चोट लगी थी। हालांकि, बाहर होने के बाद उनका बयान सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर विश्व कप से बाहर होने पर दुख जताया है। हार्दिक ने कहा है कि वह टीम के साथ ही रहेंगे और चीयर करते रहेंगे। भारत को फिलहाल लीग राउंड में दो और मैच खेलने हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है।
हार्दिक ने क्या कहा?
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक ने लिटन दास के शॉट को दाएं पैर से रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने अपना संतुलन खो दिया था और बाएं पैर पर गलत तरीके से गिर कर गए थे। इसके बाद मैदान से उठते वक्त वह काफी दर्द में दिख रहे थे और लंगड़ा कर चल रहे थे। जल्द ही फीजियो को मैदान पर बुलाया गया। इस दौरान दो सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे। फीजियो के आने के बाद करीब पांच मिनट तक मैच रुका रहा।
फीजियो ने हार्दिक के बाएं पैर में पट्टी लगाया और पेन किलर स्प्रे भी किया, लेकिन उससे राहत नहीं मिली। हार्दिक ने उठकर फिर से गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन उनसे नहीं हो पाया। ऐसे में रोहित ने बिना किसी देरी के और रिस्क न लेते हुए हार्दिक को फीजियो के साथ मैदान के बाहर भेज दिया। तब तक हार्दिक ने अपने पहले ओवर की तीन गेंद फेंकी थी। बाकी की तीन गेंद विराट कोहली ने फेंकी। उन्होंने छह साल बाद वनडे में गेंदबाजी की।