Search
Close this search box.

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ पर की खुलकर बात, सुनील-अक्षय संग संबंधों पर भी डाला प्रकाश

Share:

परेश रावल एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। आने वाले दिनों में अभिनेता को फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया के रूप में वापसी करते देखा जाएगा। वहीं, इसमें अक्षय कुमार राजू के रूप में और सुनील शेट्टी घनश्याम के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट देते नजर आए हैं।
Paresh Rawal opens up about hera pheri 3 and his relationship with akshay kumar and suniel shetty
परेश रावल ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि अगर ‘हेरा फेरी 3’ एक अच्छी फिल्म बनती है तो उनके पास हमेशा ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ का उदाहरण रहेगा। परेश रावल ने कहा कि सीक्वल बिल्कुल अलग होने चाहिए, एक लंबी छलांग होनी चाहिए, किरदारों और दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो ठीक
Paresh Rawal opens up about hera pheri 3 and his relationship with akshay kumar and suniel shetty

परेश रावल ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बात की और कहा कि ‘हेरा फेरी’ के बाद से वे एक-दूसरे के साथ समान बंधन साझा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ‘हेरा फेरी’ के बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया और वे एक कलाकार, इंसान और दोस्त के रूप में एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

Paresh Rawal opens up about hera pheri 3 and his relationship with akshay kumar and suniel shetty

परेश रावल ने कहा कि अक्षय और सुनील दोनों सुरक्षित अभिनेता हैं और वे सभी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है या जो किरदार वे निभा रहे हैं उनसे क्या अपेक्षा की जाती है। अभिनेता ने जोड़ा, ‘यह किसी तरह का अंधकारमय क्षेत्र नहीं है कि हम नहीं जानते कि हमसे क्या अपेक्षित है। हम जानते हैं कि किरदार में क्या करना है क्या नहीं करना है।’ इस बीच, परेश की शास्त्री विरुद्ध शास्त्री तीन नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Paresh Rawal opens up about hera pheri 3 and his relationship with akshay kumar and suniel shetty

नंदिता रॉय द्वारा निर्देशित ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ एक ऐसे विषय पर प्रकाश डालती है जो लगभग हर घर में गूंजता है लेकिन शायद ही कभी मुखर होता है। फिल्म, दर्शकों को यह सवाल करने के लिए चुनौती देता है कि क्या माता-पिता हमेशा सही होते हैं, और निर्माताओं के अनुसार, प्यार की अदालत में, वास्तव में अभिभावक बनने का हकदार कौन है। मूवी में मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news