विस्तार
न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में अच्छी शुरुआत के बाद लगातार तीन मैच हार चुकी है। इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद कीवी टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से हार गई है। सेमीफाइनल के लिए उसकी राह अब कठिन हो गई है। लगातार हार के बीच टीम चोटों से भी परेशान हैं। पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए। उनके कवर के तौर पर अब लंबे कद के तेज गेंदबाज कायेल जेमीसन को टीम के साथ जोड़ा गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने अपने बयान में कहा, ”कायेल जेमीसन को भारत में विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कवर के रूप में बुलाया गया है। जेमीसन टूर्नामेंट में टिम साउदी के कवर के रूप में टीम के साथ थे। वह पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले के लिए गुरुवार देर रात बंगलूरू पहुंचेंगे।”
मैट हेनरी अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग के स्कैन के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन पैर में चोट से परेशान हैं। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कवर लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। स्टीड ने कहा, “मैट हेनरी की चोट की गंभीरता और पाकिस्तान से शनिवार को होने वाले मुकाबले को देखते हुए हम एक तेज गेंदबाज के बगैर रहने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। पिछले दो विश्व कप में हेनरी ने वनडे क्रिकेट में हमारे लिए विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया है, इसलिए हम स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।”
स्टीड ने कहा कि जेमीसन भारत लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा, “हम जेमीसन का टीम में वापस स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। वह संभवत: शनिवार को होने वाले मैच को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को हमारे साथ अभ्यास करेंगे।” न्यूजीलैंड का अगला मैच शनिवार को बंगलूरू में पाकिस्तान के खिलाफ है। चार जीत और तीन हार के साथ कीवी टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। वहीं, पाकिस्तान सात मैच में तीन जीत और चार हार के साथ पांचवें स्थान पर