Search
Close this search box.

बारिश या आंधी ने नहीं, प्रदूषण ने बढ़ाई भारत-श्रीलंका की चिंता; ऐसा रहेगा मुंबई का मौसम

Share:

विस्तार

भारत गुरुवार (दो नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के 33वें मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। विश्व कप में भारत मजबूत स्थिति में है और उसने टूर्नामेंट में खेले सभी छह मैच जीते हैं। टीम इंडिया 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, श्रीलंका ने अपने छह मैचों में से केवल दो जीते और अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।

मैच के दौरान मौसम की बात करें तो मुंबई में गर्म मौसम की उम्मीद है। तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और 32 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।  35 फीसदी संभावना है कि बादल छाए रहेंगे। भारत-श्रीलंका मैच में बारिश या आंधी ने नहीं, बल्कि प्रदूषण ने चिंता बढ़ा रखी है। इसे लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी चिंता जताई है।

World Cup IND vs SL Mumbai Weather Forecast India vs Sri Lanka Pitch Report Wankhede Stadium
रूट ने भी जताई थी चिंता
रोहित ने मुंबई में प्रदूषण को लेकर कहा कि यह आदर्श स्थिति नहीं है और हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचना होगा। रोहित इस विश्व कप में मुंबई की खराब वायु गुणवत्ता से हैरान होने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं। इंग्लैंड के मैचों के दौरान जो रूट ने इसकी शिकायत भी की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान स्टेडियम में परेशानियों का सामना किया था।

जब मास्क पहनकर उतरे थे श्रीलंकाई खिलाड़ी
दिसंबर 2017 में श्रीलंका की टीम को दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाड़ी टेस्ट मैच के दौरान प्रदूषण से बचाव करने वाले मास्क पहनकर भी उतरे थे, लेकिन इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी बीमार हो गए थे।

World Cup IND vs SL Mumbai Weather Forecast India vs Sri Lanka Pitch Report Wankhede Stadium
वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम ने हमेशा बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद पहुंचाई है। यहां कि पिच से सबको मदद मिलती है। इस मैदान पर विश्व कप में अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की है और 350 से ज्यादा रन बनाए हैं। उसने इंग्लैंड के खिलाफ 399 और बांग्लादेश के खिलाफ 382 रन बनाए थे।

World Cup IND vs SL Mumbai Weather Forecast India vs Sri Lanka Pitch Report Wankhede Stadium
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दुष्मंत चमीरा, दिलशान मदुशंका।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news