‘गदर 2’ के साथ सिनेमाघरों में तूफान मचाने वाले सनी देओल इस समय लाइमलाइट में बने हुए हैं। अभिनेता आए दिन अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस समय वह अपने भाई बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड के चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में पहुंचने और शो पर किए गए खुलासों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी दौरान सनी पाजी ने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के बॉक्स क्लैश पर भी बात की और अक्षय कुमार से की गई अपनी खास रिक्वेस्ट के बारे में भी बताया।
करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘कॉफी विद करण 8’ में सनी और बॉबी से उनकी फैमिली से लेकर फिल्मों तक के राज दुनिया के सामने खुलवाए। जहां एक तरफ सनी और बॉबी की बॉन्डिंग दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं तारा सिंह द्वारा अक्षय कुमार को की गई खास रिक्वेस्ट भी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, यूं तो ‘गदर 2’ का ‘ओएमजी 2’ से टकराना किसी को भारी नहीं पड़ा, लेकिन दोनों फिल्मों की टक्कर पहले सनी देओल को परेशान कर रही थी। अभिनेता के दिमाग में डर था कि उनकी फिल्म को नुकसान न हो। यह हम नहीं बल्कि खुद सनी देओल द्वारा किया गया खुलासा बता रहा है।
सनी देओल को फिल्मों की रिलीज से पहले क्लैश से होने वाली दिक्कतों के बारे में पता था, ऐसे में उन्होंने इसे टालने का प्रयास भी किया था। ‘कॉफी विद करण 8’ के दूसरे एपिसोड में अभिनेता ने होस्ट करण जौहर को बताया कि उन्होंने अक्षय को फोन करके रिक्वेस्ट की थी कि वह ‘ओएमजी 2’ की रिलीज डेट बदल दें, लेकिन अक्षय ने कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है। दरअसल, करण जौहर ‘गदर 2’ की अपार सफलता की तारीफ कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने पूछा कि क्या आपने अक्षय से इस क्लैश के बारे में बात की थी? इस पर सनी देओल ने जो जवाब दिया वह सभी को हैरान कर रहा है।
सनी ने कहा, ‘हां मैंने उनसे पूछा था। मैंने कहा था अगर यह आपके हाथ में है तो कृपया ऐसा न करें। लेकिन अक्षय ने कहा था कि नहीं, स्टूडियो और बाकी सब इन चीजों को देखते हैं।’ सनी ने आगे बोलते हुए कहा कि उन्हें बताया गया था कि एक-दूसरे को प्रभावित किए बिना दो फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती हैं। ऐसे में सनी देओल ने कहा था कि ठीक है, रिलीज करो। मैं सिर्फ रिक्वेस्ट कर सकता हूं, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।’
बता दें, साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ भी आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लगान’ से टकराई थी। इस क्लैश में बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में जीत सनी देओल की फिल्म को ही हासिल हुई थी। बता दें, ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ही फिल्मों की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की थी। जहां ‘गदर 2’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, वहीं ‘ओएमजी 2’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।