Kanpur News: पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की एक टीम छात्र के मोबाइल की लोकेशन व सीडीआर निकालने में जुटी है। फिलहाल छात्र की बरामदगी के बाद ही पता चल सकेगा कि उसका अपहरण हुआ है या मामले में कोई दूसरा ही पेंच है।
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले शहर के एक बड़े कपड़ा कारोबारी के पौत्र का सोमवार रात अपहरण हो गया। उसकी स्कूटी लावारिस हालात में गुंजन टाॅकीज के पास मिली। अपहर्ताओं ने कारोबारी के घर में पत्र फेंककर फिरौती मांगी है। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और सर्विलांस की मदद से छात्र की तलाश में जुटी है। वहीं, परिजनों ने मामले में चुप्पी साध रखी है। रायपुरवा निवासी कपड़ा कारोबारी संजय कनोडिया का पीरोड पर कपड़ों का बड़ा कारोबार है। उनका पौत्र कुशाग्र कैंट स्थित जयपुरिया स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है।
उसके पिता मनीष कनौडिया सूरत में कपड़ों का कारोबार संभालते हैं। सोमवार को वह रोज की तरह अपनी स्कूटी से शाम करीब 4:30 बजे स्वरूपनगर स्थित कोचिंग सेंटर गया था। शाम 7:30 बजे परिजनों ने घर का कुछ सामान लाने के लिए उसके नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर बंद मिला।
फिरौती की मांग को लेकर एक पत्र कुशाग्र के घर में फेंका
अपहर्ताओं ने मोटी रकम की डिमांड की है
पुलिस ने छात्र के घर के पास सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। फुटेज में यह युवक अपनी स्कूटी से कारोबारी के घर के पास पहुंचकर फिरौती वाला पत्र फेंकता नजर आया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, फिरौती की रकम कितनी है? छात्र का अपहरण हुआ है या कुछ और मामला है? इस बारे में परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। कोचिंग संचालक, दोस्तों से बातचीत की जा रही है। साथ ही कोचिंग से आने-जाने वाले रास्तों व घर के आस-पास लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
लापता छात्र की तलाश में टीमों को लगाया गया है। क्राइम ब्रांच के साथ सर्विलांस टीम भी खोजबीन में लगी है। -नीलाब्जा चौधरी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम/मुख्यालय