NEET PG Counselling 2023: नीट पीजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण कराने का आज आखिरी दिन है। सभी इच्छुक एवं योग्य छात्र नीचे बताए तरीके से पंजीकरण कर सकते हैं।
NEET PG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, आज नीट पीजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सभी महत्वपूर्ण तिथियां
विकल्प भरने और लॉक करने की सुविधा भी आज, यानी 11 अक्तूबर, 2023 को समाप्त हो जाएगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 12 अक्तूबर से 13 अक्तूबर, 2023 तक की जाएगी। सीट आवंटन परिणाम 14 अक्तूबर, 2023 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, वे आवंटित कॉलेज में 15 अक्तूबर से 20 अक्तूबर 2023 तक रिपोर्ट कर सकते हैं।
सभी महत्वपूर्ण तिथियां
विकल्प भरने और लॉक करने की सुविधा भी आज, यानी 11 अक्तूबर, 2023 को समाप्त हो जाएगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 12 अक्तूबर से 13 अक्तूबर, 2023 तक की जाएगी। सीट आवंटन परिणाम 14 अक्तूबर, 2023 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, वे आवंटित कॉलेज में 15 अक्तूबर से 20 अक्तूबर 2023 तक रिपोर्ट कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे नीट पीजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।