Search
Close this search box.

माथे पर दिखने वाले काले धब्बों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Share:

 भले ही अब मौसम बदल रहा है लेकिन फिर भी लोग सन बर्न के साथ-साथ टैनिंग से काफी परेशान हैं। दरअसल, तेज धूप की वजह से लोगों की त्वचा पर कई तरह की परेशानी सामने आने लगती है। ऐसे में लोग तमाम तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेकर इन परेशानियों से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं। कई बार ये देखा जाता है कि धूप की वजह से लोगों के चेहरे पर पिग्मेंटेशन होने लगती है, जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता।

ऐसे में अगर आप भी माथे पर होने वाले काले धब्बों से परेशान हैं, तो ये लेख आपके लिए है। दरअसल, आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप माथे की पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों से राहत पा सकते हैं। इन नुस्खों को अपनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं करनी पड़ेगी।

Skin Care how to remove blackness from forehead in hindi

नींबू का छिलका 

अगर आप माथे पर होने वाले दाग-धब्बों से परेशान हैं तो नींबू के छिलके को माथे पर रगड़ना भी कारगर होगा। इसके अलावा अगर आप चाहे तो कच्चे दूध के साथ नींबू को मिलाकर लगाएं और सूखने पर धो दें। इससे भी आपको काफी राहत मिलेगी।

चारकोल पाउडर

माथे पर होने वाले दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप चारकोल पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चारकोल पाउडर का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद स्क्रब के जरिए इसे साफ कर दें। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।

Skin Care how to remove blackness from forehead in hindi

ओट्स का पेस्ट

ओट्स को कुछ देर भिगो कर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट में दो से तीन चम्मच छाछ मिलाकर माथे पर इससे मसाज करें। इससे भी आपके माथे के दाग में कमी आएगी।

Skin Care how to remove blackness from forehead in hindi

आलू का पेस्ट

कच्चे आलू का पेस्ट बनाकर अगर आप इसे अपने चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे आपके माथे के दाग-धब्बे भी दूर होंगे। आलू का पेस्ट त्वचा को नमी प्रदान करता है और माथे के धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news