उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने व्याख्याता गणित के 60 पदों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। इन चयनित अभ्यर्थियों को प्राविधिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती का परिणाम आयोग कार्यालय के सूचना बोर्ड और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग ने व्याख्याता गणित विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल 2022 को जारी किया था। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 एवं 16 जून को आयोजित किया गया। चयनितों की टॉप टेन मेरिट में निर्भय कुमार, दीपक गुप्ता, रास बिहारी सोनी, रितिका सिंह, शिवा चौधरी, निखिल कसौधन, अभिषेक कुशवाहा, सारांश लोहिया, राजन एवं धीरज शुक्ला के नाम शामिल हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अंतिम रूप से सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित है, उन्हें निर्धारित समय में वांछित अभिलेख आयोग में प्रस्तुत करने होंगे, अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा।
परीक्षा परिणाम से संबधित प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक की सूचनाएं जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएंगी। चयन परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उच्च न्यायालय में दाखिल विशेष अपील पर होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।