Search
Close this search box.

लुलु समूह के अध्यक्ष ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- प्रधानमंत्री के कारण ही भारत आज विश्व की उभरती शक्ति

Share:

लुलु समूह के अध्यक्ष और एमडी यूसुफ अली एमए ने गुरुवार को अबू धाबी चैंबर द्वारा आयोजित भारत और संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान अली ने कहा कि यूएई और भारत का लक्ष्य शांति, स्थिरता और आर्थिक प्रगति ही है।

लुलु समूह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। लुलु के अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण भारत विश्व की एक उभरती हुई शक्ति बन सका है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण ही भारत को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक माना जा रहा है। 35.4 लाख भारतीय यूएई की अर्थव्यवस्था के विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

यूसुफ ने की पीएम मोदी की तारीफ
लुलु समूह के अध्यक्ष और एमडी यूसुफ अली एमए ने गुरुवार को अबू धाबी चैंबर द्वारा आयोजित भारत और संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान अली ने कहा कि यूएई और भारत का लक्ष्य शांति, स्थिरता और आर्थिक प्रगति ही है। राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के नेतृत्व में यूएई गतिशील और दुनिया के उन्नत देशों में शामिल है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है। भारत को अब दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक माना जा रहा है।

यूएई में रहने वाले भारतीयों की तारीफ
यूसुफ ने आगे कहा कि 3.54 मिलियन से अधिक भारतीय यूएई की अर्थव्यवस्था के विकास का अभिन्न अंग है। यूएई के विकास में भारतीय समुदाय का अहम योगदान है। भारतीय भी यहां सम्मान के साथ रह रहे हैं। भारत-यूएई सहयोग के साथ आगे बढ़ते रहेंगे। यूएई रहने और काम करने के लिए सुरक्षित है। यूएई आज विश्व का प्रमुख आर्थिक केंद्र बन चुका है। यूएई विश्व स्तरीय वास्तुकला, ऊर्जा, आईटी, लॉजिस्टिक्स, चिकित्सा और पर्यटन सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों का गढ़ बना चुका है। यहां विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का विशाल अवसर है। यूसुफ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई उदारवादी नीतियों को बढ़ावा मिला है। वहीं, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम में कहा कि भारत और यूएई द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 100 अरब अमेरिकी डॉलर करने का लक्ष्य रख रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news