Search
Close this search box.

जो बाइडन के ‘कमांडर’ को व्हाइट हाउस से निकाला गया, कई स्टाफ को काटकर किया घायल

Share:

मेरिका की प्रथम महिला और राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडन की कम्युनिकेशन डायरेक्टर एलिजाबेथ एलेक्जेंडर ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला स्टाफ की सुरक्षा का काफी ध्यान रखते हैं क्योंकि वह व्हाइट हाउस और उनकी हर दिन सुरक्षा करते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते कमांडर को व्हाइट हाउस से निकाल दिया गया है। दरअसल जो बाइडन के पालतू कुत्ते ने व्हाइट हाउस के कई स्टाफ और सीक्रेट सर्विस के जवानों को काट लिया था। ऐसे में बाइडन के दो साल के इस जर्मन शेफर्ड कुत्ते को किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया गया है। अमेरिका के मीडिया में भी ये बात चर्चा में आ गई थी कि राष्ट्रपति के पालतू कुत्ते ने कई स्टाफ को निशाना बनाया है, जिसके बाद ‘कमांडर’ को व्हाइट हाउस से हटाने का फैसला किया गया।

स्टाफ के 11 लोगों को काटा
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहने वाले सीक्रेट सर्विस के 11 जवानों को कमांडर ने काट लिया था। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, असल में कमांडर के स्टाफ को काटने की घटनाओं का आंकड़ा बताए गए आंकड़े से काफी ज्यादा है। अमेरिका की प्रथम महिला और राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडन की कम्युनिकेशन डायरेक्टर एलिजाबेथ एलेक्जेंडर ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला स्टाफ की सुरक्षा का काफी ध्यान रखते हैं क्योंकि वह व्हाइट हाउस और उनकी हर दिन सुरक्षा करते हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कमांडर को हमेशा के लिए व्हाइट हाउस से हटाया गया है या फिर कुछ समय बाद फिर से उसकी वापसी हो सकती है।
बाइडन व्हाइट हाउस के तनावपूर्ण माहौल को लेकर जता चुके हैं चिंता
इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के तनावपूर्ण माहौल को उनके पालतु जानवरों के व्यवहार में आक्रामकता आने की वजह बताया था। इससे पहले जो बाइडन के दूसरे पालतू कुत्ते मेजर को भी व्हाइट हाउस से हटाया जा चुका है। वहीं बाइडन के एक पालतू कुत्ते चैंप की साल 2021 में मौत हो गई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news