Search
Close this search box.

शिक्षा मंत्री बोले- जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के पद, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी

Share:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षकों के पदों को जल्द भरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Education Minister Rohit Thakur Warm Welcome in Rampur Bushahar

हिमाचल प्रदेश में 15 हजार से अधिक शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को जल्द भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार रामपुर बुशहर पहुंचे रोहित ठाकुर ने

यह बात कही। उन्होंने कहा कि ज्यूरी कॉलेज को भी जल्द खोलने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।

इस मामले को विधायक नंद लाल ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाया है। उन्होंने कहा कि 105 कॉलेजों में स्थायी प्रिसीपलों के कई पद खाली पड़े थे जिसमें 80 कॉलेजों में प्रधानाचार्य की नियुक्त कर दी है। इसके अलावा 400 के करीब प्रोफेसरों की नियुक्त कर दी गई है।

अन्य पदों को भी जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हमीरपुर चयन आयोग में जो धांधलियां हुईं हैं उस पर विराम लगने के लिए नया चयन आयोग का गठन किया है।

प्राथमिकता के आधार पर दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षकों के पदों को जल्द भरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पहली बाहर रामपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और कॉलेज के छात्रों शित्राा मंत्री का भव्य स्वागत किया। विधायक नंद लाल भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news