Search
Close this search box.

‘लोग राहुल गांधी को सुन रहे, कोई भी PM मोदी से नहीं डरता’; गौरव गोगोई ने केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा

Share:

प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी कितनी डरी हुई है।  वे बैकफुट पर हैं।

Assam Pradesh Congress Committee staged protest in Guwahati Gaurav Gogoi Targeted bjp and pm modi

असम में बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हिमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बिजली बिल में बढ़ोतरी के नोटिस की कॉपी भी जलाई। इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के सांसद गौरव गोगोई भी शामिल हुए। उन्होंने विपक्ष के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा, पीएम मोदी और अमित शाह डराने-धमकाने की राजनीति में विश्वास करते हैं।

प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी कितनी डरी हुई है।  वे बैकफुट पर हैं। इससे पहले बीते साल उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी को बुलाया था। यह  भारत के लोगों को डराने का सिर्फ एक तरीका है। वे प्रेस पर, पत्रकारों पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं। बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह डराने-धमकाने की राजनीति में विश्वास करते हैं, लेकिन राहुल गांधी ने भारत के लोगों से स्पष्ट रूप से कहा है कि डरो मत। भारत के लोग राहुल गांधी को सुन रहे हैं। कोई भी पीएम मोदी से नहीं डरता है। कोई भी गृह मंत्री अमित शाह से नहीं डरता है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस दौरान असम के सीएम पर भी करारा तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा असम के लोगों को अपना निजी एटीएम मान रहे हैं। हर बार जब सरकार पर लाखों रुपये का कर्ज हो जाता है, तो भाजपा सरकार कर, बिजली बिल, टोल टैक्स सभी प्रकार के टैक्स को बढ़ा देती है। ऐसे में गरीब लोगों को भाजपा की विफलताओं का खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने सत्ता में आने पर फ्री में बिजली देने की भी बात कही।  उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हम सबसे योग्य परिवारों को प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news