Search
Close this search box.

‘अदाणी मसले पर विपक्ष के पास नहीं है सबूत’, सिब्बल बोले- ‘इंडिया’ गठबंधन को बताना होगा अपना दृष्टिकोण

Share:

सिब्बल ने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी का मसला एक घोटाला है, लेकिन विपक्ष के पास उसे साबित करने के लिए कोई आंकड़ा नहीं है। ऐसे में एक गठबंधन के तौर पर हमें बड़े मुद्दे को सामने रखना होगा।

INDIA: opposition no evidence Adani issue Sibal said India alliance tell its point of view

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उम्मीद जताई है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में दरार से विपक्षी गठजोड़ नहीं टूटेगा। सिब्बल ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि विपक्षी गठबंधन को देश के भविष्य के लिए अपना नया दृष्टिकोण सामने रखना होगा।

सिब्बल ने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी का मसला एक घोटाला है, लेकिन विपक्ष के पास उसे साबित करने के लिए कोई आंकड़ा नहीं है। सिब्बल ने यूट्यूब पर कहा कि मुझे नहीं मालूम कि जनता के बीच अदाणी कितना बड़ा मुद्दा बन पाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि एक गठबंधन के तौर पर हमें बड़े मुद्दे को सामने रखना होगा।

गठबंधन को न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की जरूरत
वहीं मुद्दा भावी पीढ़ी में उम्मीद जगाएगा। विपक्ष की दमदार आवाज सिब्बल ने यह भी कहा कि गठबंधन को न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसे लोगों को अपना दृष्टिकोण बताना होगा।

विपक्ष के नेतृत्व के सवाल पर सिब्बल ने कहा कि अगले कुछ महीनों में यह साफ हो जाएगा कि विपक्ष कोई नेता सामने ला पाएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि इतिहास ने हमें दिखाया है कि बेशक हम कोई चेहरा सामने नहीं रख पाए हों, लेकिन यदि हम जनता के वास्तविक मुद्दे को उठा पाए तो ठीक है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news