सिब्बल ने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी का मसला एक घोटाला है, लेकिन विपक्ष के पास उसे साबित करने के लिए कोई आंकड़ा नहीं है। ऐसे में एक गठबंधन के तौर पर हमें बड़े मुद्दे को सामने रखना होगा।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उम्मीद जताई है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में दरार से विपक्षी गठजोड़ नहीं टूटेगा। सिब्बल ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि विपक्षी गठबंधन को देश के भविष्य के लिए अपना नया दृष्टिकोण सामने रखना होगा।
सिब्बल ने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी का मसला एक घोटाला है, लेकिन विपक्ष के पास उसे साबित करने के लिए कोई आंकड़ा नहीं है। सिब्बल ने यूट्यूब पर कहा कि मुझे नहीं मालूम कि जनता के बीच अदाणी कितना बड़ा मुद्दा बन पाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि एक गठबंधन के तौर पर हमें बड़े मुद्दे को सामने रखना होगा।
गठबंधन को न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की जरूरत
वहीं मुद्दा भावी पीढ़ी में उम्मीद जगाएगा। विपक्ष की दमदार आवाज सिब्बल ने यह भी कहा कि गठबंधन को न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसे लोगों को अपना दृष्टिकोण बताना होगा।
विपक्ष के नेतृत्व के सवाल पर सिब्बल ने कहा कि अगले कुछ महीनों में यह साफ हो जाएगा कि विपक्ष कोई नेता सामने ला पाएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि इतिहास ने हमें दिखाया है कि बेशक हम कोई चेहरा सामने नहीं रख पाए हों, लेकिन यदि हम जनता के वास्तविक मुद्दे को उठा पाए तो ठीक है।