तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि लोहार का बेटा या बेटी लोहार ही होना चाहिए। ये वो लोग हैं, जिन्होंने समाज को विभाजित रखा है।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने जातिगत भेदभाव को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में आज भी कुछ लोग हर चीज को राजनीति की नजर से देखते हैं। कुछ लोग पीएम विश्वकर्मा योजना की आलोचना कर रहे हैं और इसे ‘कुला कालवी थिट्टम’ कह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि लोहार का बेटा या बेटी लोहार ही होना चाहिए। ये वो लोग हैं, जिन्होंने समाज को विभाजित रखा है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर आज भी हमारे देश की एक बड़ी बुनियाद को, खासकर एससी और एसटी समुदाय के लोगों को दबा कर रखा है।
राज्यपाल ने कहा, ‘मैंने अखबार में पढ़ा कि दो साल पहले चुनी गई एक महिला अध्यक्ष को पद की शपथ लेने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि वह एक विशेष समुदाय से आती हैं। ऐसे में, हम गर्व से कहते हैं कि हम सामाजिक न्याय के चैंपियन हैं।’