सीनेटर एरिक श्मिट के कार्यालय ने बताया कि चीनी हैकरों ने पूर्वी एशिया और प्रशांत पर केंद्रित नौ विदेश विभाग के अधिकारियों और यूरोपीय मुद्दों के एक अन्य अधिकारियों के ईमेल पर सेंधमारी की। बुधवार को विदेश विभाग के वरिष्ठ आईटी अधिकारियों ने सीनेट में यह ब्रीफिंग दी थी।
चीन-अमेरिका के बीच तनाव लगातार जारी है। चीनी हैकरों के कारण एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी अधिकारियों की मानें तो चीनी हैकरों ने सरकार में सेंध लगा दी है। हैकरों ने सेंध लगाकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के करीब 60 हजार ईमेल चोरी कर लिए हैं। एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा से पहले चीनी हैकरों ने अमेरिकी सरकार की गोपनीयता भंग की है।
यह है पूरा मामला
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेश विभाग के वरिष्ठ आईटी अधिकारियों ने अमेरिकी संसद सीनेट में मामले की जानकारी दी। सीनेटर एरिक श्मिट ने बताया कि चीनी हैकरों ने पूर्वी एशिया और प्रशांत मामले पर पर केंद्रित नौ विदेश विभाग के अधिकारियों और यूरोपीय मुद्दों से जुड़े एक अन्य अधिकारी के ईमेल पर सेंध लगाई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी हैकर्स विदेश विभाग के हर एक ईमेल के पते तक पहुंच चुके हैं।
ईमेल कंपनी से की शिकायत
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने गुरुवार को बताया कि हैकर्स लगभग 60 हजार ईमेल तक पहुंच गए हैं। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने चीनी हैकर्स का भंडाफोड़ किया है। ईमेल कंपनी से हैकिंग की शिकायत की गई है। बता दें, आधिकारिक तौर पर प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने हैकिंग के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं माना है। हालांकि, ईमेल कंपनी ने चीन के एक हैकिंग समूह को इसके लिए जिम्मेदार माना है। ईमेल कंपनी ने बताया कि आरोपियों ने हैकिंग के लिए एक खास ईमेल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया और सेधामारी की। अधिकारियों की मानें तो चीन ने हाल के दिनों में अपनी हैकिंग क्षमता का विकास किया है। हालांकि, सीनेटर श्मिट का कहना है कि अभी तक जांच खत्म नहीं हुई है। हमें भविष्य में इस तरह के हमलों से और अधिक सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।