Search
Close this search box.

इडली या अप्पे? जानिए आपके स्वास्थ्य लिए क्या है ज़्यादा हेल्दी?

Share:

idli or appe

हर साउथ इंडियन व्यंजन कहीं-न-कहीं आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी ही है। मगर जब इडली या अप्पे की बात आती है तो आपके लिए क्या है ज़्यादा हेल्दी? चलिये पता करते हैं

झटपट से बनाए घर पर 'इडली अप्पे' - idli appe

 

भारतीय खानपान में व्यंजनों की इतनी विविधता है कि कभी – कभी रेस्टोरेंट में बैठकर यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि क्या खाएं और क्या नहीं! हर किसी को अपनी अलग पसंद होती है, किसी को पंजाबी खाना पसंद है तो किसी को नॉर्थ इंडियन (North Indian Cuisine)। मगर साउथ इंडियन व्यंजन ऐसे हैं, जो हर किसी की पहली पसंद होते हैं।

difference between idli and appe - जानिए क्या है इडली और अप्पे में अंतर |  HealthShots Hindi

गरमा – गर्म इडली, डोसा, सांभर, वड़ा, अपपे- ये सब सुनकर ही मुंह में पाने आने लगता है। साउथ इंडियन (South Indian) खाने की सबसे अच्छी बात यह है कि यह बेहद लाइट होता है। यदि आप वेट लॉस डाइट पर हैं, तो भी इसे बड़ी आसानी से आप अपने आहर में शामिल कर सकती हैं।

इडली बनाने का तरीका - Idli Recipe In Hindi

ऐसे में आहार में शामिल करने के लिए सबसे ज़्यादा सही है इडली और अप्पे (Idli vs Appe)। यह दोनों दिखने में लगभग एक जैसे ही होते हैं और खाने में बेहद स्वादिष्ट। तो चलिये ये पता कर लेते हैं कि अप्पे और इडली में से आपके लिए क्या ज़्यादा हेल्दी है?

Sooji Appe Easy Recipe in Hindi It is Healthy and tasty option for evening  snack and morning breakfast as well - Sooji Appe Recipe: सुबह का नाश्ता हो  या शाम की चाय,

 

एक दूसरे से कैसे अलग हैं इडली और अप्पम?

कैसे बनाई जाती है इडली?

इडली का घोल उड़द की दाल और चावल से बनाया जाता है। कर्नाटक, आंध्र और तेलंगाना में, उड़द की दाल को भिगोकर पीस कर पेस्ट बना लिया जाता है। फिर इसमें मोटे चावल का मिलाये जाते हैं। इसके बाद बैटर को कुछ घंटों के लिए फरमेंट होने के लिए छोड़ दिया जाता है। यदि आपको घर पर इडली बनानी है तो आप रात भर भीगी हुई उड़द की दाल और भीगे हुये चावल को एक साथ पीस सकती हैं।

अलग-अलग तरीकों से बनाएं स्वादिष्ठ अप्पे, सेहत के लिए अच्छे होते कम तेल में  बने अप्पे | Make delicious appe in different ways, appe made in less oil  are good for health -

इस तरह बनते हैं अप्पे?

अप्पम एक पूरी तरह से अलग घोल है। यह भीगे हुए कच्चे चावल और कसे हुए नारियल से बनाया जाता है। परंपरागत रूप से, इस घोल में ताड़ी को फरमेंट करने के लिए जोड़ा है। मगर, आजकल कई लोग आधी सूजी और आधे दही के साथ भी अप्पे बना लेते हैं। इसके बाद बस इसे आपको अप्पे के पैन में थोड़ा सा घी लगाकर इन्हें बनाना होता है। इस तरह से यह जल्दी भी बन जाते हैं और हेल्दी भी होते हैं।

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है इडली और अप्पे

इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज, नई दिल्ली, की वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ डॉ. हिमांशी के अनुसार, “दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाने में इस्तेमाल होने वाली ताजा और पारंपरिक सामग्री में हल्दी, करी पत्ता, राई आदि जैसे मसाले शामिल हैं, जिनमें से सभी में औषधीय गुण हैं।”

इडली में केवल 39 कैलोरी होती है और नाश्ते के लिए तीन से चार इडली आपको लंबे समय तक भरा रख सकती हैं। यहां तक ​​कि अप्पे भी लो कैलोरी होते हैं क्योंकि एक अप्पे में केवल 44 कैलोरी होती है और इससे आपका पेट आसानी से भर सकता है। इसलिए यह दोनों ही वज़न घटाने के लिए अच्छे ऑप्शन्स हैं।

जानिए इडली या अप्पे में से आपके लिए क्या हेल्दी है?

हम सभी जानते हैं कि इडली को स्टीम किया जाता है और इसमें किसी भी तरह के ऑयल का इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए इडली आपके लिए ज़्यादा हेल्दी है। यदि आप वज़न कम कर रही हैं और बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट पर हैं तो आप आराम से नाश्ते में 2 3 इडली खा सकती हैं।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

 

 

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news