शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वह विधायकों के साथ स्वास्थ्य भवन पहुंचे, पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई।
पश्चिम बंगाल में भाजपा ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उठाए कदम को विफलताओं को छिपाने का दिखावा बताया है। राज्य विधानसभा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में 22 विधायक इस संबंध में मंगलवार को स्वास्थ्य भवन ज्ञापन देने पहुंचे।
शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वह विधायकों के साथ स्वास्थ्य भवन पहुंचे, पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और इस दौरान भाजपा विधायकों ने डेंगू को नियंत्रित करने में ‘विफलता’ को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मीडिया से बात करते हुए मीडिया ने कहा, ‘हम सिर्फ एक ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन पुलिस कहने लगी कि वे केवल मुझे ही कार्यालय में जाने देंगे। अन्य भाजपा विधायकों को अंदर जाने की अनुमति क्यों नहीं? राज्य सरकार हमें रोकने में लगी है लेकिन डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने में विफल रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है और डेंगू के बुखार को अज्ञात बुखार करार दे रही है। राज्य सरकार वास्तविक स्थिति को छिपाने की कोशिश कर रही है और अब तक उठाए गए कदम सिर्फ दिखावा हैं।’
ड्रोन के जरिए किया जा रहा छिड़काव
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोलकाता नगर निगम और पश्चिम बंगाल आवश्यक वस्तु आपूर्ति नगर लिमिटेड के अधिकारी गोदामों में ड्रोन की सहायता से मच्छर के लार्वानाशक का छिड़काव कर रहे हैं। केएमसी के ओएसडी और प्रमुख वेक्टरडॉ. देवाशीष विश्वास ने बताया, कुछ ऐसे भी इलाके हैं, जहां हमारे मजदूर नहीं पहुंच सकते हैं। कुछ इलाके कूड़ा और बारिश के पानी के कारण भरा हुआ है।
उन्होंने आगे बताया कि पूरा वातावरण डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज एजिप्टी के पनपने के लिए अनुकूल हो चुका है। डेंगू वाले मच्छर उन इलाकों में अंडे न दे, इस वजह से हम ड्रोन के माध्यम से वहां छिड़काव कर रहे हैं।