Search
Close this search box.

पीएम बोले- जी20 की सफलता पूरे देश की, भारत की स्पीड का जवाब नहीं

Share:

पीएम मोदी ने कहा कि 23 अगस्त की तारीख पूरे देश के लिए अंतरिक्ष दिवस के रूप में अमर हुई है। चंद्रयान 3 की सफलता के साथ के बाद भारत के वैज्ञानिकों का लोहा पूरी दुनिया ने माना है। पीएम ने कहा कि भारत की पहल पर अफ्रीकन यूनियन जी 20 का सदस्य बना। इस पीएम मोदी ने यह भी कहा कि रोजगार मेला लगाकर एक लाख लोगों को रोजगार दिया गया।

University Connect Program: PM said - Success of G20 is for the entire country, no answer to India's speed

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के दौरान छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि जी 20 सम्मेलन की सफलता पूरे देश की है। इस सम्मेलन के दौरान दुनिया के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत की स्पीड का जवाब नहीं है। 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई। भारत में सऊदी अरब 100 बिलियन डॉलर निवेश करने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 23 अगस्त की तारीख पूरे देश के लिए अंतरिक्ष दिवस के रूप में अमर हुई है। चंद्रयान 3 की सफलता के साथ के बाद भारत के वैज्ञानिकों का लोहा पूरी दुनिया ने माना है।

पीएम ने कहा कि भारत की पहल पर अफ्रीकन यूनियन जी 20 का सदस्य बना। इस पीएम मोदी ने यह भी कहा कि रोजगार मेला लगाकर एक लाख लोगों को रोजगार दिया गया। पीएम ने कहा कि युवा जिससे जुड़ जाते हैं वह सफल हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीस दिन पर नजर डालें तो नए भारत के तेज का पता चलता है।

जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। जी-20 से पहले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। भारत के प्रयासों से ब्रिक्स समुदाय में छह नए देशों को शामिल किया गया। आने मुझे सभी अच्छे कर्म करने के लिए चुना है। जी-20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले मैंने इंडोनेशिया में विश्व के कई नेताओं के साथ बैठक की थी। उसके बाद जी-20 में दुनिया के लिए बड़े फैसले लिए गए। आज के ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय माहौल के बीच इतने सारे देशों को एक मंच पर लाना कोई छोटी बात नहीं है।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news