Search
Close this search box.

डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है जामुन का जूस, नोट करें बनाने का तरीका

Share:

Have you ever seen this fruit in your Country - Jambolam Plum or Jamun  fruit - YouTubeगर्मी से राहत पाने और सेहत बनाए रखने के लिए आपने आज तक कई तरह के जूस का सेवन किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी जामुन का जूस टेस्ट किया है। जी हां, जामुन का जूस न सिर्फ स्वाद में बेहद कमाल होता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। तो देर किस बात की बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है जामुन का जूस।

कृश्न चंदर की कहानी : जामुन का पेड़ - Kafal Tree

जामुन का जूस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
-जामुन
-1 कप ठंडा पानी
-काला नमक

जामुन की नई किस्म 'जामवंत', जिसमें होगी नाममात्र की गुठली

जामुन का जूस बनाने का तरीका-
जामुन का जूस बनाने के लिए सबसे पहले जामुन का बीज निकालकर अलग रख दें। अब इसे अच्छे से मैश कर लें। मिक्सी में जामुन का पल्प, काला नमक और 1 कप ठंडा पानी डालें। अब इसे तब तक ब्लेंड करें, जब तक कि स्मूद पेस्ट न बन जाए। आपके जामुन के जूस की आसान रेसिपी बनकर तैयार है। इसे ठंडा करकें सर्व करें।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news