Search
Close this search box.

गणपति विसर्जन पर पहनना है पारंपरिक परिधान तो आज ही खरीद कर रख लें ऐसे कुर्ते

Share:

 हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। ये दिन इसलिए भी बेहद खास होता है क्योंकि इसी दिन दस दिन से लगातार चल रहे गणेश उत्सव का समापन होता है। लोग अपने घर पर स्थापित किए गए बप्पा को अनंत चतुर्दशी के दिन ही विदा करते हैं। गणपति बप्पा को विदा करते समय लोग उनसे विनती करते हैं कि आगे आने वाले साल भी वो इसी साल की तरह उनके घर पधारें।

आजकल भी गणेश उत्सव की धूम हर जगह दिखाई दे रही है। घरों के साथ-साथ कई सार्वजनिक स्थलों पर भी बप्पा विराजमान हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा किया जाएगा। इस खास दिन को और खास बनाने के लिए लोग पारंपरिक तरह के परिधान पहनते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए है। आज के लेख में हम आपको लड़कों के लिए कुर्तों के खास स्टाइल दिखाने जा रहे हैं।

Ganpati Visarjan 2023 perfect kurta collection for Ganpati Visarjan

जैकेट के साथ कुर्ता

अगर आपको सिर्फ कुर्ता पहनना नहीं पसंद तो आप व्हाइट कुर्ते के साथ इस तरह की जैकेट पहन सकते हैं। इस तरह की कलरफुल जैकेट देखने में प्यारी लगती है।

सीक्वेन वर्क का कुर्ता

शादी-विवाह से लेकर इस तरह का सीक्वेन वर्क का कुर्ता भी आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। व्हाइट रंग के पायजामे के साथ आप नीला या हरा कुर्ता कैरी कर सकते हैं।

Ganpati Visarjan 2023 perfect kurta collection for Ganpati Visarjan

प्लेन कुर्ता

आप चाहें तो इस तरह का प्लेन कुर्ता और पायजामा अपने लिए बनवा सकते हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इसके पहनकर आप गणपति पूजा में अपना जलवा दिखा सकते हैं।

चिकनकारी कुर्ता

गणपति विसर्जन में पहनने के लिए इस तरह का चिकनकारी वाला कुर्ता काफी सही रहता है। ये देखने में काफी क्लासी सा लगता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news