विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र से इतर मैक्सिको की विदेश मंत्री एलिसिया बारसेना इबारा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने न्यूयॉर्क गए हैं। इस दौरान उन्होंने मैक्सिको, बोस्निया-हर्जेगोविना और आर्मेनिया के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं। मैक्सिको के विदेश सचिव के साथ मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि भारत-मैक्सिको मैत्रीपूर्ण, गर्मजोशी भरे और सौहार्दपूर्ण रहे हैं। आपसी समझ और बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और सर्वांगीण सहयोग की विशेषता है।
इसके अलावा, जयशंकर ने बोस्निया-हर्जेगोविना के विदेश मंत्री एल्मेडिन कोनाकोविक से भी मुलाकात की। उन्होंने व्यापार और अर्थव्यस्था पर बातचीत करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। जयशंकर ने अर्मेनियाई समकक्ष अरारत मिर्जोयान से भी मुलाकात की और कॉकस में मौजूदा स्थिति के उनके साझा आकलन की सराहना की।