Search
Close this search box.

‘दर्शक दीर्घा से नारेबाजी करने वालों पर हो कार्रवाई’, जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र

Share:

राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम ने 50 से अधिक दर्शकों की ओर से राजनीतिक नारेबाजी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए भारी निराशा जताई है।

Congress Leader jairam ramesh writes letter to Vice president Jagdeep Dhankhar

राज्यसभा में दर्शक दीर्घा से राजनीतिक बयानबाजी के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की प्रियंका चतुर्वेदी ने इस संबंध में सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। यह घटना 21 सितंबर की है जिस दिन संसद के उच्च सदन में महिला आरक्षण बिल 100 फीसदी बहुमत के साथ पारित हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम ने 50 से अधिक दर्शकों की ओर से राजनीतिक नारेबाजी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए भारी निराशा जताई है। कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में लिखा है कि दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोगों की ओर से राजनीतिक नारेबाजी और हंगामा करते देखा गया। उन्होंने इसे नियम 264 का स्पष्ट उल्लंघन बताया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा के सभापति से राजनीतिक नारेबाजी के मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा, मैंने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखा है। 21 सितंबर को जब सदन में कार्यवाही चल रही थी, तब राजनीतिक नारेबाजी की गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news