Search
Close this search box.

पाकिस्तानी पत्रकार को अदालत ने भेजा जेल, भड़काऊ वीडियो-फोटो साझा कर जनता को डराने का आरोप

Share:

पाकिस्तानी चैनल के खालिद जमील को गुरुवार को एआईए ने गिरफ्तार किया था। एफआईए ने आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा है कि जमील ट्विटर पर डराने वाले फोटो-वीडियो और ट्वीट पोस्ट करता था।

Pakistani Court sent journalist to jail accused of scaring the public by sharing inflammatory videos photos

पाकिस्तान के खिलाफ लिखने वाले एक पत्रकार को दो दिनों के लिए अदालत ने हिरासत में भेज दिया है। पत्रकार के लिए पाकिस्तानी संस्थाओं के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ कहानी लिखने का आरोप है। पाकिस्तानी चैनल के खालिद जमील को गुरुवार को एआईए ने गिरफ्तार किया था। एफआईए ने आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा है कि जमील ट्विटर पर डराने वाले फोटो-वीडियो और ट्वीट पोस्ट करता था। आरोपी गलत और भ्रामक जानकारियां साझा करता था। वह जान-बूझकर गलत व्याख्या करता था और राज्य विरोधी लेख लिखता था, जिससे नागरिकों में डर पैदा होता था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news