सुप्रिया सुले ने बताया कि ठीक दो दिन पहले भी उसने संसद के वरिष्ठ सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की की थी। उन्होंने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है।
संसद के विशेष सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान रमेश बिधूड़ी के भाषण पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, बिधूड़ी भाषण के दौरान बीएसपी सांसद के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखे। उनके इस व्यवहार पर राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद बिधूड़ी को अपराधी बताया है।
सुप्रिया सुले ने कहा, ‘वह (रमेश बिधूड़ी) एक अपराधी है। मैंने टीएमसी नेता के साथ मिलकर स्पीकर को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें हम बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ला रहे हैं। यह व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है। ठीक दो दिन पहले भी उसने संसद के वरिष्ठ सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की की थी। क्या ये लोकतंत्र है? मैं ऐसे व्यवहार की निंदा करती हूं। इसके लिए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया जाना चाहिए, जो मैंने किया।’
संसद में बसपा सांसद दानिश अली पर रमेश बिधूड़ी के अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, ‘यह भाजपा सांसद का एक बहुत ही शर्मनाक और अनुचित व्यवहार था। जब सबकुछ कैमरे के सामने हुआ तो भाजपा को इस आधार पर उन्हें निकालने का फैसला लेना चाहिए। तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी की सदस्यता से भी हटा देना चाहिए।’