Search
Close this search box.

‘चुनाव का सामना करने जा रहे PM की तरफ से लगाए गए आरोप…’, ट्रूडो के आरोपों पर बोले शशि थरूर

Share:

भारत-कनाडा विवाद पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जल्द आने वाले चुनावों को देख उन्होंने भारत पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनको देश से रिश्तों को सुधारना चाहिए।

Shashi tharoor says to canada PM that it  based on allegation of justin trudeau going to face elections soon

भारत-कनाडा विवाद पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा,  ”मुझे लगता है कि कनाडा को भारत से रिश्तों को फिर से बनाने की जरूरत है, क्योंकि मामला चुनावों का जल्द सामना करने जा रहे विशेष सरकार के पीएम द्वारा लगाए गए एक से अधिक आरोपों पर आधारित है”।

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह दोनों देशों के बीच एक मौलिक संबंध है और तथ्य यह है कि कनाडा और भारत के बीच बहुत कुछ चल रहा है। दोनों के बीच एक प्रमुख व्यापारिक संबंध है, और वहां 17 लाख भारतीय रहते हैं।

इसलिए महत्वपूर्ण हैं संबंध
सांसद थरूर ने आगे बताया कि कनाडा में छात्र आबादी इतनी बड़ी है कि उनके यहां 40 प्रतिशत तो अंतर्राष्ट्रीय भारतीय छात्र संगठन हैं, इसलिए यह सब देखते हुए, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेरे विचार में, भारत-कनाडा संबंध महत्वपूर्ण हैं। यह किसी एक घटना या किसी एक सरकार से परे है और समय आएगा जब इसे पुनर्स्थापित किया जा सकेगा।

क्या है मामला
बता दें कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत आमने-सामने हैंI कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले दिनों निज्जर की हत्या को लेकर भारत की तरफ इशारा किया था, जिसके बाद भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news