त्रिपुरा पुलिस के प्रवक्ता ज्योतिस्मान दास चौधरी ने बताया कि बिस्वजीत देबनाथ गुवाहाटी-अगरतला इंडिगो फ्लाइट में उड़ान भर रहे थे। अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर विमान के उतरने के बाद देबनाथ को हवाई अड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इंडिगो की एक फ्लाइट में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक यात्री ने गुरुवार को गुवाहाटी से अगरतला जा रहे विमान में हवा में ही इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की। रोकने पर यात्री ने चालक दल के सदस्यों के साथ बदतमीजी भी की। फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी है।त्रिपुरा पुलिस के प्रवक्ता ज्योतिस्मान दास चौधरी ने बताया कि बिस्वजीत देबनाथ गुवाहाटी-अगरतला इंडिगो फ्लाइट में उड़ान भर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विमान के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की। लेकिन उनके सह-यात्रियों ने उन्हें वापस खींच लिया। जब चालक दल के सदस्यों ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, तो देबनाथ ने उनके साथ बदतमीजी की। अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर विमान के उतरने के बाद देबनाथ को हवाई अड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।