Sarkari Naukari Result 2023 Live Updates: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने का यह बढ़िया मौका है। कई सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलीं हैं। इच्छुक उम्मीदवार फटाफट इनके लिए अप्लाई कर दें।
Teacher Recruitment 2023
ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जूनियर शिक्षकों के 20,000 पदों पर बंपर भर्ती चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है। आयु सीमा 18 से 38 वर्ष के बीच है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट – osepa.odisha.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS Recruitment 2023
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) और एम्स मंगलगिरी में कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए संबंधित वेबसाइटों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एम्स बिलासपुर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 05 सितंबर से चल रही है, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 अक्तूबर 2023 तक है। वहीं एम्स मंगलगिरी में भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। जो 10 और 11 अक्तूबर 2023 को होगा।
UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा अपर निजी सचिव (APS) के 328 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए 19 अक्तूबर 2023 तक आवेदन और फीस का भुगतान कर सकते हैं।
आईटीआई में ट्रेड अप्रेंटिस के 1200 से अधिक पदों पर भर्ती आज से शुरू, फटाफट यहां करें आवेदन
BTSC ITI Trade Instructor: बीटीएससी ने आईआईटी में ट्रेड अप्रेंटिस के 1200 से भी अधिक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आज से इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ें।
Bihar BTSC ITI Trade Instructor Recruitment 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आज से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – btsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
आज से करें अप्लाई
कुल पद
ऐसे करें आवेदन
- बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – btsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर डिग्री/डिप्लोमा के विभिन्न पदों के ट्रेड इंस्ट्रक्टर का विज्ञापन खोलें।
- आवेदन करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर पंजीकरण करने के लिए आगे बढ़ें।
- मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- इतना करते ही आपका लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएगा।
- अब लॉगइन करके आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट ले लें।