Search
Close this search box.

महेश भट्ट भी बनाना चाहते थे ‘तेलगी’ पर फिल्म, लीड रोल के लिए इरफान खान का नाम किया था तय

Share:

इस महीने रिलीज हुई हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ खूब पसंद की गई है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह सीरीज संजय सिंह की किताब ‘रिपोर्टर की कहानी’ पर आधारित है। इस सीरीज के जरिए स्टांप पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी की कहानी दिखाई गई है। तेलगी के 30,000 करोड़ रुपये के स्टांप पेपर घोटाले ने पूरे भारत और पूरी अर्थव्यवस्था को हिला डाला था। वैसे हंसल मेहता से पहले महेश भट्ट ने भी तेलगी पर फिल्म बनाने की योजना बनाई थी। इसका खुलासा संजय सिंह ने किया है।
Before Hansal Mehta Scam 2003 Mahesh Bhatt wanted to make a film on Telgi with Irrfan Khan in 2004

 

संजय सिंह ने हाल ही में खुलासा किया है कि फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने भी वर्ष 2004 में तेलगी पर फिल्म बनाने की प्लानिंग की थी। संजय सिंह के मुताबिक महेश भट्ट ने उन्हें तब फोन किया था और कहा था कि वह एक फिल्म बनाना चाहते हैं। इसका निर्देशन पूजा भट्ट करेंगी। तेलगी का रोल इरफान खान प्ले करेंगे। संजय सिंह ने बताया कि अजय देवगन और मनोज बाजपेयी के नामों पर भी चर्चा की गई थी।
Before Hansal Mehta Scam 2003 Mahesh Bhatt wanted to make a film on Telgi with Irrfan Khan in 2004

 

संजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऑडियो क्लिप साझा किया है। इसमें उनकी किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ के कुछ अंश हैं। ऑडियो में संजय सिंह और महेश के बीच 11 मार्च 2004 को हुई बातचीत को दर्ज किया गया है। महेश भट्ट ने कॉल करके कहा था, ‘संजय, मैं महेश भट्ट हूं। मैं तेलगी पर फिल्म बनाना चाहता हूं, कुछ जानकारी की जरूरत है।’
Before Hansal Mehta Scam 2003 Mahesh Bhatt wanted to make a film on Telgi with Irrfan Khan in 2004
संजय सिंह ने जवाब में कहा था, ‘भट्ट साहब! मैं तेलगी स्कैम पर किताब लिख रहा हूं। इसमें काफी डिटेल्स हैं। क्या आप बता सकते हैं कि आपको किस तरह की जानकारी चाहिए? मैं आपको सभी जानकारी दूंगा।’ इसके बाद महेश भट्ट ने कहा था कि आपने जो भी कुछ लिखा है, वह ईमेल कर दें। दो-तीन दिन बाद महेश भट्ट का दोबारा फोन आया।
Before Hansal Mehta Scam 2003 Mahesh Bhatt wanted to make a film on Telgi with Irrfan Khan in 2004

 

संजय सिंह से कहा, ‘ महेश भट्ट ने फिर फोन करके कहा मैं आपकी किताब पर आधारित फिल्म बनाना चाहता हूं। यह एक फैक्ट-फिक्शन फिल्म होगी। तीन दिन बाद मीटिंग के लिए महेश भट्ट का कॉल आया। मुझे बताया गया कि पूजा भट्ट निर्देशन करेंगी और नीलेस मिश्रा स्क्रीनप्ले का जिम्मा संभालेंगे। इरफान खान लीड रोल करेंगे। साथ ही मनोज बाजपेयी और अजय देवगन के नाम पर भी बात हुई’। बात हंसल मेहता की ‘स्कैम 2003’ की करें तो यह सोनी लिव पर एक सिंतबर को रिलीज हुई है। इसमें  गगन देव रियार , सना अमीन शेख , मुकेश तिवारी , तलत अजीज , भरत जाधव और शाद रंधावा जैसे सितारे नजर आए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news