Search
Close this search box.

लीबिया में आई बाढ़ के बाद हालात बेहद भयावह होते जा रहे हैं। बाढ़ का सबसे बुरा असर डेरना शहर पर पड़ा है जहां बांधों के टूटने से करीब एक चौथाई शहर पानी में बह गया है। बुधवार तक बचावकर्मियों द्वारा डेरना शहर में 5,300 से अधिक शव गिने जा चुके हैं, जबकि क्षेत्रीय प्रशासन के एक मंत्री ने बुधवार को कहा कि मरने वालों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है। शहर के 30,000 लोग विस्थापित हुए हैं। पूर्वी लीबिया को चलाने वाले प्रशासन में नागरिक उड्डयन मंत्री हिचेम अबू चकिउआट ने रॉयटर्स को बताया कि समुद्र लगातार दर्जनों शव फेंक रहा है। उन्होंने कहा, अब इसके पुनर्निर्माण में अरबों डॉलर खर्च होंगे। Trending Videos उधर, लीबिया में अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि तूफान डेनियल से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर डेरना शहर में कम से कम 30,000 लोग विस्थापित हुए हैं। डेरना के अलावा बेनगाजी सहित अन्य तूफान प्रभावित क्षेत्रों में 6,085 लोगों के विस्थापित होने की जानकारी है, जबकि मौतों की संख्या अभी भी असत्यापित है। आईओएम ने प्रभावित क्षेत्रों में दवाएं, खोज व बचाव उपकरण समेत कर्मचारी रवाना किए हैं। संगठन ने कहा, क्षति इतनी व्यापक है कि डेरना मानवीय सहायता कर्मियों के लिए दुर्गम स्थल हो चुका है। पूर्वी लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री ओथमान अब्दुलजलील ने बताया कि डेरना में शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा है। कुछ शव समुद्र से बरामद किए गए, जबकि बचावकर्मी शहर की सड़कों और मलबे में जहां भी हाथ डाल रहे हैं, उन्हें शव ही मिल रहे हैं। हालात अवर्णनीय बचाव कार्य में शामिल अहमद अब्दुल्ला ने कहा कि वे शवों को कब्रिस्तान में सामूहिक कब्रों में दफनाने के लिए ले जाने से पहले एक अस्पताल में रख रहे थे। हालात अवर्णनीय है। इस आपदा में पूरे परिवार खत्म हो गए, कुछ लोग समुद्र में बह गए। शहर में बुलडोजर तक शवों को नहीं निकाल पा रहा है। अपने परिवार के 11 सदस्यों को खोने वाले एक जीवित बचे व्यक्ति ने रोते हुए स्थानीय टीवी को बताया, जब बचाव दल के एक समूह ने उसे शांत करने की कोशिश की, तो उसने कहा, इन शब्दों के हर अर्थ में एक आपदा है। मशीनों से खोदीं सामूहिक कब्रें लीबिया के डेरना शहर में विनाशकारी बाढ़ में मारे गए लोगों के शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा है। शहर के एकमात्र कब्रिस्तान में बॉडी बैग और कंबलों में ढंके शवों को एक साथ दफनाया जा रहा है। यहां मशीनों से गड्ढे खोदे गए हैं। यहां हर घंटे शवों की संख्या बढ़ रही है। पूर्वी लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल जलील ने कहा, हम तबाही को देखकर हैरान हैं, ये बहुत बड़ी त्रासदी है। इससे निबटना क्षमता के बाहर है। बचाव के लिए हेलिकॉप्टर रेड क्रॉस के लिए अंतरराष्ट्रीय समिति प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख येन फ्राइडेज ने फ्रांस-24 से कहा, डेरना शहर 7 मीटर ऊंची लहरों में डूब चुका है। अब पानी और दुर्गम इलाकों से शवों को निकालने के लिए फुलाने योग्य नावों और हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पड़ोसी देशों के शव लौटाए बाढ़ का असर पड़ोसी देशों पर भी पड़ा है। मृतकों में 84 मिस्रवासी हैं। उनके शव मिस्र को लौटा दिए गए हैं। अल-शरीफ गांव में 22 मिस्रवासियों को दफनाया गया। तूफान से सूसा, अल मर्ज और मिसराता भी प्रभावित हुए हैं।

Share:

शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। इस फिल्म ने 368 करोड़ की कमाई भारत में कर ली है। फैंस भी इस फिल्म को लेकर पागल हो रहे हैं। हर किसी में इसे देखने की होड़ मची हुई है। पठान के बाद शाहरुख खान ने जवान के ताबड़तोड़ कलेक्शन से साबित कर दिया है कि वह ही असली बाजीगर हैं। इस एक्शन थ्रिलर ने अपने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की थी और भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। जवान ने ओपनिंग डे पर भारत में नेट 75 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 125 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब हाल ही में फिल्म के डायलॉग राइटर ने खुलासा किया है इसका मशहूर डायलॉग बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर शुरुआत में इस फिल्म का हिस्सा नहीं था।
jawan shahrukh khan film dialogue writer reveals bete ko hath lagane se pehle was not part of script

शाहरुख खान स्टारर जवान सिनेमाघरों में तूफान बनी हुई है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसे देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की भीड़ लगी हुई है। अब डायलॉग राइटर ने कहा है कि बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर” शुरुआत में स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। इस डायलॉग ने शाहरुख के फैंस का ध्यान आकर्षित किया था, जब इसे पहली बार एक्शन-एंटरटेनर के ट्रेलर में दिखाया गया था। इसे 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होने से एक सप्ताह पहले लॉन्च किया गया था।
jawan shahrukh khan film dialogue writer reveals bete ko hath lagane se pehle was not part of script

सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इसे अक्टूबर 2021 में ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की प्रतिक्रिया के रूप में जोड़ा था। हालांकि बाद में आर्यन को जमानत दे दी गई थी और 25 दिन जेल में बिताने के बाद और बाद में उनको क्लीन चिट भी दे दी गई थी। लेकिन यह डायलॉग इस फिल्म का हिस्सा कैसे बना इस बारे में डायलॉग राइटर ने खुलासा किया है।
jawan shahrukh khan film dialogue writer reveals bete ko hath lagane se pehle was not part of script

सुमित अरोड़ा ने कहा, ‘यह एक ऐसी कहानी है जो आपको फिल्म बनाने के जादू पर विश्वास कराएगी। वह लाइन मूल रूप से हमारे ड्राफ्ट में कभी नहीं थी। हालांकि वो पल हमेशा से था, जब शाहरुख सर का किरदार उस लाइन को बोलता है। हम सभी जानते थे कि वह पल डायलॉग के बिना भी बहुत पावरफुल है। लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा लगा जैसे उस सीन में कुछ न कुछ लाइन तो होनी चाहिए। इस बंदे को कुछ बोलना तो चाहिए।’
jawan shahrukh khan film dialogue writer reveals bete ko hath lagane se pehle was not part of script

‘मैं सेट पर था। मुझे बुलाया गया। और उस सीन को देखकर मेरे मुंह से जो पहले शब्द निकले, वो थे- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर। ऐसा लगा जैसे यह लाइन उस सीन और सिचुएशन के लिए एकदम परफेक्ट है। डायरेक्टर एटली और शाहरुख सर दोनों को यह एकदम सही लगा, और शॉट ले लिया गया।’

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news