वेब पोर्टल नारद न्यूज के सैमुअल ने यह स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया था, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के मंत्री, सांसद और विधायक एक फर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों से पैसे लेते दिखाए गए थे।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारद स्टिंग ऑपरेशन करने वाले मैथ्यू सैमुअल को नया समन जारी किया है। एजेंसी ने उन्हें कुछ सवाल के जवाब जानने के लिए 18 सितंबर को कोलकाता स्थित अपने स्थानीय कार्यालय में पेश होने को कहा है। मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी की ओर से जारी समन में कहा गया है कि आपको (मैथ्यू सैमुअल) नारद मामले से संबंधित कुछ सवालों के जवाब देने के लिए 18 सितंबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है।वहीं, सैमुअल ने सीबीआई पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह एजेंसी के सामने तभी जाएंगे जब वह बंगलूरू से कोलकाता आने-जाने और ठहरने पर होने वाले खर्च को वहन करेगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनसे कम से कम 10 बार पूछताछ की है। सीबीआई ने उनसे आखिरी बार दिसंबर 2019 में पूछताछ की थी। सैमुअल ने कहा कि उन्होंने हमेशा एजेंसी के साथ सहयोग किया, क्योंकि वह चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। लेकिन लगता है कि जांच की गति बहुत धीमी है।
वेब पोर्टल नारद न्यूज के सैमुअल ने यह स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया था, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के मंत्री, सांसद और विधायक एक फर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों से पैसे लेते दिखाए गए थे। इस स्टिंग ऑपरेशन के टेप को 2016 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जारी किया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मार्च 2017 में सीबीआई से स्टिंग ऑपरेशन की जांच करने को कहा था।