Search
Close this search box.

2020 राष्ट्रपति चुनाव में नतीजे पलटने की कोशिश से जुड़े केस में ट्रंप की मांग, सुनवाई से खुद पीछे हटें जज

Share:

कोर्ट में दिए गए दस्तावेजों के मुताबिक, ट्रंप के वकीलों ने कहा है, “जज चुटकन ने अन्य केसों की सुनवाई के साथ यह संकेत दिए हैं कि ट्रंप को सजा मिलनी चाहिए और उन्हें जेल में बंद कर दिया जाना चाहिए। इसलिए उन्हें हटना चाहिए।”

US Donald Trump demands recusal of US Judge in 2020 Federal Election subversion case news and updates

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगे 2020 के चुनाव को नतीजों को पलटने की कोशिश से जुड़े एक मामले में नई मांग रख दी है। ट्रंप ने केस की सुनवाई कर रहीं जज को उनके मामले से पीछे हटने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप के वकील ने अमेरिकी जिला न्यायालय की जज तान्या चुटकन के कुछ बयानों का हवाला देते हए उन्हें ट्रंप के खिलाफ पूर्वाग्रहों से ग्रसित करार दिया है।

ट्रंप के वकीलों का कहना है कि हाल ही में जब जज चुटकन ने छह जनवरी के अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) में हुई हिंसा के मामले में दो आरोपियों को सजा सुनाई तो यह साफ था कि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ कुछ भी साबित होने से पहले ही उन्हें दोषी मान लिया है।

कोर्ट में दिए गए दस्तावेजों के मुताबिक, ट्रंप के वकीलों ने कहा है, “जज चुटकन ने अन्य केसों की सुनवाई के साथ यह संकेत दिए हैं कि ट्रंप को सजा मिलनी चाहिए और उन्हें जेल में बंद कर दिया जाना चाहिए। इस तरह के बयान ट्रंप के खिलाफ 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पलटने से जुड़े मामले के शुरू होने से पहले ही बिना कोई प्रक्रिया पूरी किए दिए गए थे, जो कि स्वाभाविक तौर पर उन्हें (जज चुटकन को) अयोग्य ठहराए जाने के लिए काफी हैं।”

क्या है ट्रंप के खिलाफ चुनाव परिणाम पलटने से जुड़ा मामला?
वॉशिंगटन डीसी की एक संघीय अदालत में ट्रंप के मामले की सुनवाई जारी है। हाल ही में ग्रैंड जूरी ने ट्रंप के खिलाफ मामले में सुनावई की थी। इसमें विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ दलीलों और सबूतों को परखने के बाद अदालत ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने के प्रयासों का आरोपी माना है। उनके खिलाफ इसी केस में अब आगे सुनवाई जारी है।

कौन हैं न्यायाधीश तान्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तान्या छुटकन 6 जनवरी, 2021 में वाशिंगटन पर हमला करने वाले ट्रंप समर्थकों के लिए एक कठोर दंड देने वाली जज के रूप में पहचानी जाती हैं। उन्हें ट्रंप द्वारा नियुक्त फ्लोरिडा के संघीय न्यायाधीश एलीन कैनन की तुलना में अधिक ‘सख्त’ माना जाता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news