पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी का नेतृत्व करेंगे। यह कमेटी आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी।
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी का नेतृत्व करेंगे। यह कमेटी आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी। चरण दास महंत वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं।
छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य एल हनुमंथैया और नेट्टा डिसूजा हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव-प्रभारी कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और राज्य के प्रभारी कांग्रेस सचिव कमेटी में बतौर पदेन सदस्य बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव समितियां गठित कीं। कुमारी शैलजा को कोर कमेटी का संयोजक और महंत चरण दास को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा सात सदस्यों वाली कोर कमेटी भी बनाई है। इसमें सीएम भूपेश बघेल, दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, ध्वज साहू व शिवकुमार सहरिया को शामिल किया गया है।
दिल्ली में हुई मध्यप्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक की
दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सोमवार को पार्टी के मध्यप्रदेश कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाग लिया। विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा किए जाने की बात कही गई है। इससे पहले 17 अगस्त को भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। भाजपा ने 230 सीटों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।