Jharkhand NEET UG Counselling 2023: आज झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि है। इच्छुक उम्मीदवार फटाफट नीचे बताए तरीके से आवेदन कर दें। मेरिट लिस्ट कल जारी की जाएगी।
Jharkhand NEET UG Counselling 2023: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) आज झारखंड NEET UG काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। एमबीबीएस, बीडीएस में एडमिशन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट – jceceb.jharhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वे उम्मीदवार जो पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं और झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग के पिछले राउंड की मेरिट सूची में शामिल हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। तीसरे राउंड की मेरिट सूची 13 सितंबर को जारी की जाएगी। राउंड 3 सीट आवंटन के लिए विकल्प भरना 14 सितंबर से शुरू होगा। उम्मीदवार 17 सितंबर तक विकल्प भर सकेंगे।
राउंड 3 काउंसलिंग के लिए आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट – jceceb.jharhand.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई बेसिक जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करने के लिए पंजीकरण करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म को सेव करें और प्रिंट आउट ले लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
CBSE Board Exam 2024: आज से भरें 10वीं-12वीं के प्राइवेट फॉर्म, फरवरी में होगी परीक्षा; जानिए फीस स्ट्रक्चर
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू करेगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे अंतिम तिथि और फीस स्ट्रक्चर के बारे में जान लें।
CBSE Board Exam 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10 और 12 के निजी (Private) छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू करने वाला है। प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
11 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरें परीक्षा फॉर्म
फरवरी में होनी है परीक्षा
फीस स्ट्रक्चर
कंपार्टमेंट, एडिशनल और इंप्रूवमेंट के लिए भारतीय, नेपाली और बाकी देशों के छात्रों को क्रमश: 300, 1,000 और 2,000 रुपये प्रति विषय के हिसाब से परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके अलावा, प्रैक्टिकल फीस के रुप में भारतीय, नेपाली और बाकी देशों के छात्रों को क्रमश: 150, 150 और 350 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।