Search
Close this search box.

स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण को पीएम मोदी ने बताया विश्व एकता का आह्वान, पढ़ें देश की अहम खबरें

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक्स पर कहा कि 130 साल पहले इसी दिन दिया गया स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण आज भी वैश्विक एकता और सद्भाव के आह्वान के रूप में गूंजता है। 1893 में विश्व धर्म संसद में दिया गया स्वामी विवेकानंद का प्रतिष्ठित भाषण मानवता के सार्वभौमिक भाईचारे पर जोर देता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक्स पर कहा कि 130 साल पहले इसी दिन दिया गया स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण आज भी वैश्विक एकता और सद्भाव के आह्वान के रूप में गूंजता है। 1893 में विश्व धर्म संसद में दिया गया स्वामी विवेकानंद का प्रतिष्ठित भाषण मानवता के सार्वभौमिक भाईचारे पर जोर देता है। उनका कालातीत संदेश हमारे लिए मार्गदर्शक बना हुआ है।

तीन आपराधिक कानूनों पर मंथन
सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा ने सोमवार को लोकसभा में आपराधिक कानूनों में सुधार के लिए पेश किए गए तीन विधेयकों को लेकर संसदीय पैनल के सामने विस्तृत रिपोर्ट पेश की। सिन्हा की प्रस्तुति करीब 90 मिनटों तक जारी रही। पैनल की अध्यक्षता भाजपा सदस्य बृजलाल ने की। सिन्हा के अलावा, कानूनी मामलों के विभाग में पदस्थ संयुक्त सचिव पद्मिनी सिंह और पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक अनुपमा नीलेकर चंद्रा ने भी तीनों विधेयकों को लेकर संसदीय समिति के सामने प्रस्तुति दी।

 

अस्पताल में भर्ती झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की हालत स्थिर
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन की हालत अब स्थिर है। उन्हें शुक्रवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि सांस में तकलीफ और रक्तचाप की समस्या के बाद अस्पताल लाया गया। उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके साथ आए। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टराें ने बताया कि उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ी है।

कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएम दक्ष पोर्टल की शुरुआत
केंद्र सरकार ने सोमवार को दिव्यांगों के प्रशिक्षण, कौशल विकास पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने और रोजगार के अवसर खोजने के लिए पीएम दक्ष पोर्टल शुरू किया। सामाजिक न्याय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने दिव्यांगों के लिए अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोर्टल की शुरुआत की। विभाग का लक्ष्य दिवाली तक पोर्टल पर 25,000 नौकरियां पंजीकृत करना है।

देश में आयुष्मान भव अभियान सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 17 से केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का कहना है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई स्तर पर काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में राज्यों के साथ मिलकर केंद्र सरकार का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में 17 सितंबर से देश में आयुष्मान भव अभियान सेवा पखवाड़ा के रूप में शुरू किया जाएगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है।

प्रज्ज्वल को झटका, चुनाव अयोग्यता पर रोक से इन्कार
कर्नाटक हाईकोर्ट ने सोमवार को जदएस के एकमात्र सांसद रहे प्रज्ज्वल रेवन्ना की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें उनके हासन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2019 के चुनाव को अमान्य घोषित करने वाले आदेश पर रोक की मांग की गई थी। पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल ने एक सितंबर के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्हें चुनाव कदाचार का दोषी पाते हुए हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जस्टिस के नटराजन ने पिछले सप्ताह सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को निर्णय सुनाया गया।

दही मांगने पर रेस्तरां कर्मियों ने पीटा, मौत
एक ग्राहक की बिरयानी के लिए अतिरिक्त दही मांगने पर हुई बहस के बाद रेस्तरां कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को कहा कि घटना रविवार रात की है। लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति अपने तीन दोस्तों के साथ रात के भोजन के लिए एक रेस्तरां में गया था। दोनों की ओर से मामला दर्ज कराया गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news