IND vs PAK Weather Update: भारत-पाकिस्तान मैच में आज भी होगी बारिश? जानें कैसा है कोलंबो के मौसम का ताजा हाल




अगर आज भारत-पाकिस्तान मैच की शुरुआत होती है तो नियम के मुताबिक मैच की शुरुआत वहीं से होगी, जहां तक रविवार को खेला गया था। यानी भारतीय पारी 24.1 ओवर के आगे से शुरू होगी। भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। खेल की शुरुआत यहीं से होगी और पूरे 50 ओवर का मैच कराया जाएगा। फिर पाकिस्तान भी पूरे 50 ओवर खेलेगी।

रिजर्व डे के दिन भी कोलंबो का वेदर फॉरकास्ट इतना अच्छा नहीं दिख रहा है। वहां आज सुबह से बारिश हो रही थी और मैदान कवर्स में ही है। हालांकि, धूप निकलने की संभावना है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फिर भारत पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण धुल सकता है। यानी रिजर्व डे के दिन भी बारिश की पूरी संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो में शाम पांच बजे के आसपास 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच अपने नियमित समय दोपहर तीन बजे ही शुरू होगा। वहीं, वेदर.कॉम के मुताबिक, आज दोपहर तीन बजे के बाद से कोलंबो में बारिश की संभावना कभी भी 70 प्रतिशत से कम नहीं हुई है। यानी कल से भी ज्यादा बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश की सबसे ज्यादा संभावना शाम साढ़े पांच बजे की है।

रिजर्व डे का भी प्लेइंग-कंडीशन किसी आम दिन की तरह है। अंपायर्स पूरे 50 ओवर करानी की कोशिश करेंगे। अगर बारिश की वजह से खेल बाधित होता है तो कम से कम 20-20 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। किसी मैच के नतीजे के लिए दोनों पारियों में 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। चूंकि भारत ने 20 ओवर खेल लिए हैं। अब ऐसे में पाकिस्तान के भी 20 ओवर पूरे करने की कोशिश की जाएगी।
यानी मान लीजिए भारतीय टीम की पारी के 40वें ओवर में जाकर बारिश शुरू होती है और तीन-चार घंटे बाद रुकती है। ऐसे में ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे। अंपायर्स डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल करेंगे और एक निर्धारित ओवर में पाकिस्तान को लक्ष्य देंगे। मान लीजिए डीएलएस के तहत पाकिस्तान को 30 ओवर में कुछ लक्ष्य मिलता है।
अगर पाकिस्तान 15 ओवर ही खेलती है और फिर बारिश खलल डालता है और मैच नहीं हो पाता है। उस स्थिति में मैच को रद्द कर दिया जाएगा, क्योंकि 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम 21 ओवर खेल जाती है और उसके बाद बारिश खलल डालता है और फिर मैच नहीं हो पाता है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा और मैच का नतीजा निकलेगा।

सुपर फोर राउंड में मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं। वहीं, बारिश से धुल जाने पर या ड्रॉ होने पर दोनों टीमें एक-एक अंक बांटती हैं। पाकिस्तान की टीम ने सुपर फोर में पहले ही एक मैच जीत लिया है। उसने बांग्लादेश को सुपर फोर के पहले मुकाबले में हराया था। ऐसे में अगर यह मैच पाकिस्तान की टीम जीतती है तो उसके चार अंक हो जाएंगे और उसका फाइनल में सीट लगभग पक्का हो जाएगा। वहीं, बारिश से धुलने पर दोनों टीमें एक-एक अंक बांटेंगी और पाकिस्तान के तीन अंक हो जाएंगे। फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का उसका दावा मजबूत हो जाएगा।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है।
वहीं, रोहित शर्मा और शुभमन गिल का तूफान देखने को मिला था। शुभमन ने शाहीन के दो ओवरों में तीन-तीन चौके जड़े थे। वहीं, से पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगड़ी। रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को आउट किया।
हिटमैन ने 50वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने सलमान के हाथों कैच कराया। शुभमन 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
