अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद नौ और 10 सितंबर को वे जी20 शिखर सम्मेलन के अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगे। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 के अन्य नेताओं के साथ राजघाट स्मारक का दौरा करेंगे।
अमेरिका की प्रथम महिला और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। जिल बाइडन के कार्यालय ने गुरुवार को उनके कोविड निगेटिव होने की पुष्टि की है। बता दें, तीन दिन पहले जिल बाइडन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आज जिल बाइडन ने कोविड टेस्ट कराया, जो निगेटिव आया है। चार सितंबर को जिल बाइडन के संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने बताया था कि हल्के लक्षणों के कारण प्रथम महिला ने कोविड टेस्ट कराया है, रिपोर्ट के अनुसार वे पॉजिटिव पाई गईं हैं। इस दौरान वह रेहोबोथ बीच, डेलावेयर में अपने घर पर रहेंगी।
ऐसा होगा जो बाइडन का कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडन का तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम है। अमेरिका से रवाना होने के बाद वे शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए जर्मनी के रामस्टीन में रुकेंगे। इसके बाद वे नई दिल्ली के लिए उड़ान भर देंगे। शुक्रवार को ही बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद नौ और 10 सितंबर को वे जी20 शिखर सम्मेलन के अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगे। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 के अन्य नेताओं के साथ राजघाट स्मारक का दौरा करेंगे। 10 सितंबर को बाइडन नई दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो जाएंगे।
तीसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव
गौरतलब है कि हाल ही में सामने आया था कि अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन कोरोना संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर शंका जताई जा रही थी। हालांकि, व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया था कि भारत रवाना होने से पहले, जो बाइडन की एक और कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पहले, मंगलवार और सोमवार को भी अमेरिकी राष्ट्रपति का दो बार टेस्ट किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी।