48 साल की हो चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हिंदी सिनेमा की सबसे फिट अभिनेत्री मानी जाती हैं। अपने फिगर और हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए शिल्पा शेट्टी हर रोज योग करती हैं और सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को फिट रहने का सलाह भी देती रहती है। इस बार शिल्पा शेट्टी ने अपने प्रशंसकों के साथ सुखी वैवाहिक जीवन की सफलता के मूल मंत्र भी साझा किए हैं।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी आगामी में फिल्म ‘सुखी’ में एक ऐसी असंतुष्ट गृहणी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने पति और बच्चों की देखभाल करने के चक्कर में अपनी खुशी को भूल जाती है। इस फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर शिल्पा शेट्टी ने कहा कि औरतों को परंपरागत रूप से हमेशा घर की मुर्गी या कहें कि साग बराबर समझा गया है, खास करके पत्नी को। लेकिन, एक-दूसरे का थोड़ा सा ख्याल रख करके वैवाहिक जीवन को सुखी बनाया जा सकता है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ‘चाहे हम निम्न मध्यमवर्गीय, मध्यम वर्गीय परिवार से हो, या फिर उच्च वर्ग के परिवार हो। एक बात जो सब में बराबर होती है, वह है पति पत्नी के बीच विश्वास और दोस्ती का रिश्ता। पति और पत्नी के बीच विश्वास और दोस्ती का रिश्ता होना चाहिए। लेकिन कई बार हम पति और पत्नी के बीच रिश्तों की अहमियत को नहीं समझते हैं। पति को लगता है कि पत्नी तो घर की मुर्गी के बराबर है। यहीं से रिश्तों में कड़वाहट शुरू हो जाती है।’
सुखी वैवाहिक जीवन के सफलता का मूल मंत्र बताते हुए शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ‘अगर पति अपनी पत्नी के काम में थोड़ा सा हाथ बटा दें, तो शादीशुदा जिंदगी खुशहाल हो जाएगी। यह बहुत ही साधारण सी बात है। लेकिन हम अपनी जिंदगियों को उलझा देते हैं। बड़े सपने देखने के चक्कर में छोटी-छोटी खुशियों को नजरअंदाज कर देते हैं।’
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ‘राज (कुंद्रा) और हमारी जिंदगी बहुत ही साधारण हैं। हमारी सोच मिडिल क्लास है। मिडिल क्लास के जो पारिवारिक मूल्य हैं, उसका हम दोनों बहुत ख्याल रखते हैं। हम साथ में बच्चों के साथ बैठकर खाना खाते हैं। इन सब चीजों के साथ हमारी परवरिश हुई है। यही हमारे सुखी वैवाहिक जीवन के सफलता का मूल मंत्र है।