Search
Close this search box.

तिमोर-लेस्ते में खुलेगा भारतीय दूतावास, PM मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में की घोषणा

Share:

भारत की एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिमोर-लेस्ते में भारतीय दूतावास खोलने की घोषणा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह फैसला इस बात का प्रतिबिंब है कि भारत आसियान को कितना महत्व देता है।

PM Modi Announces New Indian Embassy in Timor-Leste

इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह पहुंचे। सम्मेलन में उन्होंने तिमोर-लेस्ते के दिली में भारतीय दूतावास को खोलने की घोषणा की। इस फैसले का तिमोर-लेस्ते और आसियान के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारत आसियान को देता है महत्व

भारत की एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप कार्य करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देश तिमोर-लेस्ते में भारतीय दूतावास खोलने की घोषणा की। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कहा कि यह फैसला इस बात का प्रतिबिंब है कि भारत आसियान को कितना महत्व देता है।

एक्ट ईस्ट इन एक्शन- दिल्ली टू दिली

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्ट ईस्ट इन एक्शन- दिल्ली टू दिली के बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया कि जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिमोर-लेस्ते के दिली में भारतीय दूतावास खोलने की घोषणा की।

भारत के लिए रवाना

दरअसल, भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन होना है। इसलिए पीएम मोदी जकार्ता में बैठकों के बाद तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस छोटी सी यात्रा के दौरान उन्होंने इस फैसले की घोषणा की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news