Search
Close this search box.

Indian Team for WC Live: विश्व कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का एलान, संजू सैमसन का टूट सकता है सपना

Share:

India Squad for World Cup Live: Indian Cricket Team Announcement by BCCI for ICC Men's WC 2023,List of Players
India Squad for ICC ODI Men’s World Cup 2023 Live: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान मंगलवार (पांच सितंबर) को होगा। टीम चयन से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।

11:24 AM, 05-SEP-2023

Indian Team for WC Live: राहुल की हुई थी सर्जरी

राहुल की दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई थी और वह पिछले साढ़े तीन महीने से मैदान से बाहर हैं। एशिया कप के लिए टीम का एलान करते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा था कि राहुल को चोट लग गई थी। इस कारण संजू सैमसन को बैकअप के रूप में चुना गया था। अगरकर ने पहले ही संकेत दिया था कि चयन समिति अपने एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में से ही विश्व कप टीम का चयन करेगी।

10:41 AM, 05-SEP-2023

World Cup India Squad Live: एशिया कप टीम के ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले केएल राहुल का विश्व कप के लिए चुना जाना तय है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। एशिया कप के लिए चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को निराशा हाथ लग सकती है। तीनों को विश्व कप टीम में नहीं रखे जाने की संभावना है।

10:07 AM, 05-SEP-2023

World Cup India Squad Live: टीम चयन पर क्या बोले रोहित शर्मा?

एशिया कप में सोमवार रात नेपाल के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा से विश्व कप की टीम को लेकर सवाल पूछे गए। कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम को लेकर पूछा तो भारतीय कप्तान ने कहा, ”जब हम एशिया कप के लिए खेलने आए थे तब हमें पता था कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में कौन-कौन होगा। हमें यह पता था कि एशिया कप के दो मैचों से सब कुछ साफ नहीं हो जाएगा क्योंकि टीम चयन से पहले हमें दो मैच ही खेलने थे।”

09:31 AM, 05-SEP-2023

World Cup India Squad Live: 27 सितंबर तक टीम में किए जा सकते हैं बदलाव

आईसीसी के नियम के अनुसार विश्व कप में शामिल सभी देशों को अपनी शुरुआती टीम का एलान पांच सितंबर तक करना है। 27 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक हुई थी। इसी बैठक में टीम तय हो गई थी। अब टीम में चुने गए खिलाड़ियों के नाम का आधिकारिक एलान होगा।

08:50 AM, 05-SEP-2023

World Cup India Squad Live: कितने बजे होगी टीम की घोषणा?

दोपहर 1:30 बजे टीम का एलान हो सकता है। एशिया कप के लिए जब टीम चुनी गई थी तब कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। इस बार वह होंगे या नहीं, स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई के पदाधिकारी टीम का एलान करेंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस दौरान नजर आ सकते हैं।

08:40 AM, 05-SEP-2023

Indian Team for WC Live: विश्व कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का एलान, संजू सैमसन का टूट सकता है सपना

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान मंगलवार (पांच सितंबर) को होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे। टीम चयन से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news