Search
Close this search box.

इंडस्ट्री के बर्ताव पर छलका अमीषा का दर्द, बोलीं- फिल्में फ्लॉप होने पर मुझे टारगेट किया गया

Share:

अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस की जोड़ी खूब जमी है। इससे पहले वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में भी अमीषा, सनी देओल संग नजर आई थीं। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी। फिलहाल ‘गदर 2’ की वजह से मिल रही तारीफों के बीच अमीषा पटेल ने उस वक्त को याद किया है, जब फिल्में नहीं चलने की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
Gadar 2 star Ameesha Patel recalls being targeted when her films flopped says May be I am just meant for hits

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने कहा कि जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं तो उन्हें जमकर टारगेट किया गया। किसी ने उनका सपोर्ट नहीं किया। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके साथ ऐसा बर्ताव इसलिए हुआ, क्योंकि वह किसी फिल्मी परिवार से नहीं आती हैं। अमीषा ने आगे कहा कि जो लोग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें हमेशा सपोर्ट मिलता है।
Gadar 2 star Ameesha Patel recalls being targeted when her films flopped says May be I am just meant for hits

अमीषा पटेल ने कहा, ‘अगर मैं फिल्मी बैकग्राउंड से होती और मेरा कोई गॉडफादर होता तो मेरी फिल्में अगर नहीं भी चलतीं, तो भी मुझे सम्मान दिया जाता और मुझे बड़ी-बड़ी फिल्में मिलतीं। लेकिन, जो हुआ ठीक है…शायद मैं ब्लॉकबस्टर हिट के लिए बनी हूं।’
Gadar 2 star Ameesha Patel recalls being targeted when her films flopped says May be I am just meant for hits

अमीषा पटेल ने अन्य सितारों से असुरक्षित महसूस करने को लेकर कहा कि वह उनके बारे में कहानियां सुनती थीं, लेकिन कोई भी आपके सामने आकर यह बताने वाला नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘कामकाज वाले माहौल में आपको सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर फोकस करना चाहिए, आसपास की नेगेटिविटी से प्रभावित होने की जरूरत नहीं।’
Gadar 2 star Ameesha Patel recalls being targeted when her films flopped says May be I am just meant for hits

अमीषा ने यह भी जिक्र किया कि बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म के नहीं चलने पर जब मेकर्स को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था तो उन्होंने अपनी फिल्म छोड़ दी थी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने ऐसी स्थितियों में फीस नहीं ली, क्योंकि मुझे लगता है कि दूसरे व्यक्ति की स्थिति को समझना बहुत जरूरी है। इसके लिए मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया, मैंने अपने निर्माताओं के सम्मान में ऐसा किया’। बात ‘गदर 2’ की करें तो इस फिल्म का कारोबार 500 करोड़ पार हो चला है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news