Search
Close this search box.

स्टेशनों पर यात्री हो रहे परेशान, पूरी व्यवस्था चरमराई, अग्निपथ के विरोध से 32 ट्रेनें निरस्त

Share:

विरोध प्रदर्शन करते युवा।

अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर ट्रेनों का निरस्तीकरण रविवार को भी जारी रहा। 32 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं, जबकि अगले तीन दिन तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12558 आनंदविहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 14006 आनंदविहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 01027 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी रविवार को कैंसिल कर दी गई। इसी क्रम में उत्तर रेलवे की 14224 वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस, 14204 लखनऊ-वाराणसी कैंट, 14203 वाराणसी कैंट-लखनऊ, 12875 पुरी-आनंदविहार एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश, 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्स्प्रेस, 12331 हावड़ा-जम्मूतवी, 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, 19422 पटना जंक्शन-अहमदाबाद, 19166 अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन, 15708 अमृतसर जंक्शन-कटिहार एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा, 14674 अमृतसर-जयनगर, 13308 फिरोजपुर-धनबाद, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा, 04652 अमृतसर-जयनगर, 12356 जम्मूतवी-पटना, 13006 अमृतसर-हावड़ा, 13152 जम्मूतवी-सियालदाह, 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ कैंसिल की गई। रविवार को ही 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस सिकन्दराबाद से 360 मिनट देरी से चलाई गई।

ये ट्रेनें 20 व 21 को रहेंगी निरस्त
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 13240 कोटा-पटना व 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र व 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस सोमवार को निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22411 नाहरलगुन-आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी। 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस सोमवार को अहमदाबाद से वाराणसी कैंट के मध्य संचालित की जाएगी। 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस मंगलवार को वाराणसी कैंट स्टेशन से चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को छपरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर, 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। दूसरी ओर 21 जून को 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाई जाएगी। 22 जून को 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से चलेगी, जबकि 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून सोमवार को गोरखपुर से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 13151 सियालदह एक्सप्रेस रविवार को कोलकाता से 11.45 बजे के बजाय दोपहर तीन बजे चलाई गई। 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news